ग्राम समाचार, भागलपुर। बिरला ओपन माइंड स्कूल भागलपुर में सोमवार को इंटर हाउस टेबल टेनिस प्रतियोगिता ग्रुप सी और ग्रुप डी संपन्न हुआ। प्रारंभ से ही यह मुकाबला दिलचस्प रहा। सभी प्रतिभागियों के रोचक प्रदर्शन से दर्शक अभिभूत थे। खेल के दौरान विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित रहे तथा विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल पुष्प लता उपस्थित थी। जिससे खिलाड़ियों का मनोबल चरम पर रहा। इस प्रतियोगिता में ग्रुप सी के विनर अभिषेक कुमार पीला हाउस वर्ग 5 सी तथा वारीसा रेड हाउस वर्ग 6 ए रहे। वहीं रनर में कुंदन राज रेड हाउस वर्ग 6 बी तथा भूमि श्री ग्रीनहाउस 6सी रही। वहीं ग्रुप डी के चंचल सिंह ब्लू हाउस वर्ग 9 ए तथा वैष्णवी ग्रीन हाउस 8 ए विनर रहे। वहीं ग्रुप डी के रनर शंकर अवस्थी 9 बी तथा साक्षी प्रिया पीला हाउस 8 बी रनर रही। प्रतियोगिता के अंत में बिरला ओपन माइंड स्कूल के प्राचार्य राकेश कुमार सिंह ने कहा कि खेल केवल शैक्षिक उपलब्धि ही नहीं यह शारीरिक और मानसिक स्थिति को भी संयुक्त करता है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें