रेवाड़ी में जांगिड़ ब्राह्मण सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में जांगिड़ ब्राह्मण समाज समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों का चुनाव हुआ। इसके बाद नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। चुनाव अधिकारी श्रुति शर्मा की देखरेख में जांगिड़ ब्राह्मण समाज समिति सदस्यों का चयन निर्विरोध किया गया। इसमें राजकुमार जांगिड़ प्रधान, नारायण दत्त उप प्रधान, सुनील कुमार निशल महासचिव, राजेंद्र प्रसाद कोषाध्यक्ष, सत्यपाल जांगिड़ सह सचिव बनाए गए।
इस मौके पर नरेश शर्मा, राजेश दत्त, प्रवीण शर्मा, अशोक कुमार, रविदत्त और महेंद्र सिंह आदि कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए। नव निर्वाचित कार्यकारिणी को फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया तथा पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। अखिल भारतीय जांगिड़ सभा जिला कार्यकारिणी तथा अन्य उपस्थित जांगिड़ बंधुओं ने नव निर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए समाज के उत्थान के लिए समाज हित में कार्य करने की अपील की।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें