ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- लगातार मिल रही गुप्त सूचना के आधार पर हलधर कुमार सेठी अंचल अधिकारी गोड्डा के नेतृत्व में नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली और अन्य थाना कर्मियों के द्वारा गोड्डा के गंगटा खुर्द मोहल्ला स्थित देवी भवन में की गई छापेमारी में शिवपुर मोहल्ला गोड्डा निवासी विजय पंडित का 24 वर्षीय पुत्र मिलन कुमार पंडित उर्फ अभिषेक पंडित को 6 पारदर्शी पानी में लपेटा हुआ 69 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। छापामारी के दौरान मिलन पंडित के पास से विभिन्न कंपनियों के 10 सेल फोन तथा वेल कंपनी और एचपी कंपनी का एक एक लैपटॉप भी बरामद किया गया। मिलन पंडित पर नगर थाना कांड संख्या 164/25 धारा 22 /25/ 27 ए /29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में गोड्डा कारा में भेज दिया गया।
Godda News: गोड्डा में 69 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक गिरफ्तार
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- लगातार मिल रही गुप्त सूचना के आधार पर हलधर कुमार सेठी अंचल अधिकारी गोड्डा के नेतृत्व में नगर थाना प्रभारी दिनेश कुमार महली और अन्य थाना कर्मियों के द्वारा गोड्डा के गंगटा खुर्द मोहल्ला स्थित देवी भवन में की गई छापेमारी में शिवपुर मोहल्ला गोड्डा निवासी विजय पंडित का 24 वर्षीय पुत्र मिलन कुमार पंडित उर्फ अभिषेक पंडित को 6 पारदर्शी पानी में लपेटा हुआ 69 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। छापामारी के दौरान मिलन पंडित के पास से विभिन्न कंपनियों के 10 सेल फोन तथा वेल कंपनी और एचपी कंपनी का एक एक लैपटॉप भी बरामद किया गया। मिलन पंडित पर नगर थाना कांड संख्या 164/25 धारा 22 /25/ 27 ए /29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में गोड्डा कारा में भेज दिया गया।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें