रेवाड़ी नगर परिषद ने नालों की सफाई का लाखों रुपए का टेंडर दिया था मगर आज तक कोई भी सफाई नहीं हुई है, नालों की सफाई सिर्फ कागजों मे ही होती है, इसका उदाहरण सती कॉलोनी के पास नाई वाली चौक है जब से बारिश चालू हुई है रोज सर्कुलर सती कॉलोनी चौक पर नालों का पानी भरा रहता है, यह एरिया कमेटी के अंदर है ओर इस चौक पर कमेटी के सभी अधिकारी रोज आते जाते है मगर इन अधिकारों ने आंखे बंद कर रखी है। रेवाड़ी नगर परिषद से वार्ड नंबर 14 से पार्षद पुत्र मोनू राव एडवोकेट ने नालों की सफाई का मुद्दा उठाया है।
पार्षद पुत्र मोनू राव ने नगर परिषद से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या कमेटी के अधिकारियों को दिखता नहीं है की मैन सर्कुलर रोड पर नालों का क्या हाल है, जबकि रोज अधिकारी यहां से गुजरते है, क्या ये भ्रष्टाचार नहीं है? लोगो का आना जाना दुश्वार हो गया हे, ये गंदा पानी सब्जी मंडी मे भी जाता है, नाई वाली सब्जी मंडी भी पूरी तरह इस गंदे पानी मे भरी रहती है। इस दूषित पानी के कारण दुकानों का काम धंधा ठप्प पड़ा हुआ है।
मोनू राव ने नगर परिषद पर आरोप लगाते हुए कहा कि आम लोगों बाजार के दुकानदारों ने इसकी शिकायत कमेटी के अधिकारियों को कई बार की है, मगर कोई भी अधिकारी नालों की सफाई नहीं करवा रहे है क्योंकि कागजों मे तो सफाई हो गई है, अधिकारी अब क्या जवाब दे सभी नालों की सफाई के पैसे हजम कर लिए इसीलिए इनके पास कोई जवाब नहीं है।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें