Rewari News :: नगर परिषद की टीम ने CSI के नेतृत्व में कचरा फैलाने और सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणाम के प्रति जागरूक किया


हरियाणा सरकार की ओर से शहर स्वच्छता अभियान-2025 चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला प्रशासन रेवाड़ी ने म्हारा रेवाड़ी स्वच्छ रेवाड़ी की मुहिम को सार्थक बनाने के लिए डीसी अभिषेक मीणा के निर्देशानुसार व जिला नगर आयुक्त ब्रह्मप्रकाश के मार्गदर्शन में नगर परिषद टीम ने शनिवार को शहर में जगह-जगह कूड़ा डालने वालों व सिंगल  यूज प्लास्टिक के खिलाफ कार्रवाई करने का अभियान चलाया। इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियों ने सड़कों व गलियों में कचरा व गंदगी डालने वाले तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले 50 व्यक्तियों के चालान करते हुए लगभग 17 हजार रुपए की वसूली की गई। 


नगर परिषद की टीम द्वारा मुख्य सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन रोड, झज्जर चौक, बाईपास रोड पर लोगों को जागरूक किया गया तथा उल्लंघन करने वालों के चालान काटे गए। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया वे जगह-जगह गंदगी डालकर शहर को गंदा न करें। सरेआम गंदगी व कचरा डालने वालों पर नगर परिषद द्वारा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि खुले में कचरा न डालें और सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें