गोड्डा जिला के मेहरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिद्धू कानू चौक के पास स्थित एक मकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मामले में उसी मकान में किराए पर रहने वाला युवक छोटू कुमार शाह उर्फ अर्जुन कुमार शाह गिरफ्तार किया गया है।
वादिनी के लिखित आवेदन के आधार पर मेहरमा थाना कांड संख्या 142/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने संदिग्ध किरायेदार से पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में आरोपी ने चोरी की बात स्वीकार की और उसकी निशानदेही पर चोरी का सारा सामान उसके घर ग्राम लोहड़िया बाजार, थाना ललमटिया, जिला गोड्डा से बरामद किया गया। बरामद सामान में शामिल हैं नगद 65,000 रुपये सोना जैसे आभूषण कान का झुमका, छोटा ढीला, टीका, चार पीस बेसर,चांदी जैसे सामान मछली, आठ सिक्के, 100 ग्राम ढीला, एक कटोरी बरामद क्या है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान छोटू कुमार शाह उर्फ अर्जुन कुमार शाह उम्र लगभग 32 वर्ष,पिता स्व. प्रकाश साह, ग्राम लोहड़िया बाजार, थाना ललमटिया, जिला गोड्डा रहने वाला है। वर्तमान पता मांगन प्रसाद के घर में किरायेदार, पतिचक फिरोजपुर, सिद्धू कानू चौक, थाना मेहरमा, जिला गोड्डा है। अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है छापेमारी दल में शामिल अधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक सौरभ कुमार ठाकुर (थाना प्रभारी, मेहरमा) पुलिस अवर निरीक्षक सत्यदीप, पुलिस अवर निरीक्षक जुगनू महथा,सहदेव प्रसाद,लक्ष्मण दास,अशरफ अली शामिल रहे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें