ग्राम समाचार,बोआरीजोर। गोड्डा जिला के बोआरीजोर थाना क्षेत्र के ग्राम छोटा बोआरीजोर के पास रेल पटरी पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक की ट्रेन से कटकर मौत हुई है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह दुर्घटना है या हत्या।
मृतक ने पीला टी-शर्ट पहन रखा था। अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। मृतक के पास से कोई पहचान पत्र भी नहीं मिला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।
थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने बताया कि शव को बोआरीजोर थाना परिसर में रखा गया है और परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। यदि कोई व्यक्ति मृतक को पहचानता है तो तुरंत इस नंबर 9199037454 पर संपर्क करें खबर लिखे जाने तक।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें