Rewari News :: रोहित उर्फ कालिया के घर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार

रेवाड़ी एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में जिला पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कस रही है इसी कड़ी में सीआईए रेवाड़ी प्रभारी निरीक्षक सुमेर सिंह की टीम ने गत 23 अगस्त को शहर के मोहल्ला भजन का बाग में एक युवक पर फायरिंग करके जानलेवा हमला करने के मामले में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहल्ला कंपनी बाग रेवाड़ी निवासी दीपांशु उर्फ यशु के रूप में हुई है।



सीआईए रेवाड़ी प्रभारी निरीक्षक सुमेर सिंह के अनुसार मामले में शहर के मोहल्ला भजन का बाग निवासी एक महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि गत 23 अगस्त को शाम के समय उनका लड़का रोहित उर्फ कालिया घर का कुलर ठीक करवाने के लिए बहार गया था। करीब समय शाम 3:30 बजे जब वह घर पर वापस लौट रहा थातभी तीन युवक उसका पीछा करते हुए घर पर आ गए। रोहित ने शोर मचाया कि कुछ युवक उस पर गोली चला रहे है। इस दौरान उनमे से दो युवकों ने रोहित को पकड़ लिया और रोहित उनसे छुड़ाने की कोशिश में घर के अंदर आ गया। तभी एक आरोपी ने अपने हथियार से रोहित पर गोली चला दीजो गोली रोहित की पीठ पर लगी। गोली लगने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद उन्होंने रोहित को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया दिया था। जिस पर पुलिस ने महिला की शिकायत पर थाना शहर रेवाड़ी में हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।

सीआईए रेवाड़ी प्रभारी निरीक्षक सुमेर सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी महोदय के कुशल निर्देशन में आगामी विवेचना सीआईए रेवाड़ी द्वारा की गईजिसमें प्रत्येक एंगल व बारीकी से सभी पहलुओं को ध्यान में रख कार्यवाही की गई। आसपास लगे कैमरा की सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जो इस मामले में सीआईए रेवाड़ी ने मंगलवार को मामले में संलिप्त एक आरोपी मोहल्ला कंपनी बाग रेवाड़ी निवासी दीपांशु उर्फ यशु को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।    

खुलासा- पुलिस द्वारा पूछताछ में काबू किए गए आरोपी दीपांशु उर्फ यशु ने बताया कि गत 23 अगस्त को उसके साथी सुजल ने फोन करके उसे बस स्टैंड की पार्किंग में बुलाया था। सुजल व उसके दो अन्य साथियों ने उसे बताया कि रोहित के साथ उनकी पुरानी रंजिश चल रही है। इसके बाद सुजल उसे रोहित की निगरानी के लिए मोहल्ला भजन का बाग में बाइक पर छोड़कर आया था। जब रोहित उर्फ कालिया कूलर लेकर वापस घर आ रहा था तो इसकी सूचना दीपांशु ने सुजल को दे दी थी। जिस के बाद सुजल स्कूटी पर अपने दो अन्य साथियों के साथ मौके पर पहुंच गया था और सभी ने मिलकर रोहित उर्फ कालिया का पीछा करते हुए गोली चला दी थी। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी। इस वारदात से जुड़े किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें