रेवाड़ी में कृष्णा नगर स्थित श्री अम्बा मंदिर की कार्यकारिणी बनाने को लेकर एक बैठक सामुदायिक भवन कृष्णा नगर रेवाड़ी में आयोजित की गई जिसमें कमेटी के 21 सदस्यों ने प्रधान पद के लिए वरुण गाँधी, उपप्रधान के लिए चरनजीत मेंहदीरत्ता, सचिव के लिए डॉ युधिष्ठिर शर्मा, सहसचिव के लिये संजय कालड़ा, खजांची के लिए राजकुमार मलिक, प्रबंधक के लिए राधेश्याम दुआ, लीगल एडवाईजर के लिए हिमांशु सिराधना, मीडिया प्रभारी धारी अरोड़ा, स्टोरकीपर के लिए रमेश पिपलानी व सुभाष तलुजा का चयन किया गया।
इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य नरेश मेंहदीरत्ता, जगमोहन शर्मा, अशोक ग्रोवर, मनोज आहूजा, तिलकराज असीजा, मनोज मेंहदीरत्ता, गिरधारी लाल सोनी, नरेश शर्मा, किशन लाल सोनी, पिंकी खरबंदा, संजय भाटिया, दीपक ग्रोवर, सुदर्शन अदलखा सहित अन्य मोहल्ला वासी उपस्थित रहे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें