Rewari News :: आयुष्मान भारत योजना पर चल रहे संकट पर हस्तक्षेप की मांग को लेकर IMA ने ज्ञापन सौंपा

 

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) रेवाड़ी के अध्यक्ष डॉ. दीपक शर्मा के नेतृत्व में IMA रेवाड़ी ने विधायक लक्ष्मण सिंह यादव जी के कार्यालय में उनके सुपुत्र निशांत यादव को एक ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन के माध्यम से हरियाणा में आयुष्मान भारत PM-JAY योजना के अंतर्गत चल रहे गहन संकट पर त्वरित हस्तक्षेप की मांग की गई।

रेवाड़ी जिले के सभी एम्पैनल्ड अस्पताल दिनांक 7 अगस्त 2025 की मध्यरात्रि से (आज 17वाँ दिन) हड़ताल पर हैं। योजना के संचालन में गंभीर चुनौतियों के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के बावजूद, वर्तमान हालात इसकी सफलता और मरीजों की देखभाल दोनों पर संकट खड़ा कर रहे हैं।



IMA रेवाड़ी द्वारा उठाए गए प्रमुख मुद्दे :: 1. अपर्याप्त बजट आवंटन – मरीजों की संख्या में 54% की वृद्धि के बावजूद बजट में समानुपातिक वृद्धि नहीं की गई।

2. भुगतान की समयसीमा का उल्लंघन – MOU में भुगतान 15 दिनों में करने का प्रावधान है, जबकि वास्तविकता में 4-5 महीने की देरी हो रही है।

3. लंबित भुगतान – TMS-1 के अंतर्गत बड़ी राशि अब तक बकाया है और त्रुटिपूर्ण दावों का न片 समर्थन हो रहा है।

4. अनुचित कटौतियाँ व विलंब – पैकेज स्वीकृत होने के बाद भी मनमानी कटौतियों से अस्पताल प्रभावित हो रहे हैं।

5. अस्पतालों का उत्पीड़न – अस्पतालों को छापेमारी, विजिलेंस कार्रवाइयों, नोटिस और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है, सहयोग के बजाय।

IMA रेवाड़ी की विनम्र मांगें: योजना के सुचारु संचालन हेतु पर्याप्त बजटीय प्रावधान, एम्पैनल्ड अस्पतालों को लंबित भुगतानों का तत्काल निपटारा, अस्पतालों पर हो रहे उत्पीड़न और मनमाने कदमों का पूर्णत: अंत, एक पारदर्शी व सहयोगी प्रणाली की स्थापना जिससे मरीजों को निरंतर लाभ मिल सके। IMA रेवाड़ी का स्पष्ट मानना है कि यदि इन मुद्दों का तत्काल समाधान नहीं किया गया, तो आयुष्मान भारत PM-JAY योजना का मूल उद्देश्य—गरीब मरीजों को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना—पूरी तरह विफल हो जाएगा। हम सरकार से आग्रह करते हैं कि शीघ्र और ठोस कदम उठाकर मरीजों और अस्पतालों दोनों के हितों की रक्षा की जाए।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें