झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन की बैठक का आयोजन मध्य विद्यालय महागामा में निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष सह अनुमंडल प्रवक्ता रीतेश रंजन ने किया। बैठक में मुख्य रूप से संगठन सचिव अतिकुर रहमान और जिला संयुक्त सचिव सह अनुमंडल प्रभारी मुरारी प्रसाद शर्मा उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान हाशमी ने कहा कि इस साल के सदस्यता अभियान की शुरुआत हो गई है और हम सबों का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने का है। वहीं प्रखंड उपाध्यक्ष नीलेश कुमार ने कहा कि 31 अगस्त को गोड्डा में आयोजित कर्मचारी शक्ति समागम में महागामा प्रखंड के कर्मचारियों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित हो। प्रखंड संयुक्त सचिव नियाज अहमद ने आगामी 21 सितंबर को रांची के मोरहाबादी में आयोजित रैली की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। बैठक में कोषाध्यक्ष अब्दुल शकूर और राजेंद्र पंडित ने संगठन के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया प्रस्तुत किया।
आज के इस बैठक में सनातन कुमार दास, सुनील पंडित, शहजाद अनवर, सागर प्रकाश, कमर मुस्तर, राजीव कुमार, मणिभूषण, ताहिर, इकबाल, उपेंद्र महतो, पवन कुमार, नसीम अख्तर, बलराम यादव समेत दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।
- ग्राम समाचार, गोड्डा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें