Rewari News :: भगवान बलराम जी की जयंती पर ससुराल राजा रेवत की नगरी रेवाड़ी में केक काटकर धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन


रेवाड़ी में वीरवार को भाद्रपद माह कृष्ण पक्ष की षष्ठी अवसर पर भगवान बलराम जयंती मनाई गई।



नई सब्जी मंडी स्थित निर्माणाधीन काली माता मंदिर संत धाम में भगवान बलराम जयंती पर जन्मदिन केक काटकर व भजन कीर्तन के साथ मनाया गया।



मंदिर गद्दीनशीन बाबा अभय सिंह के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजन हुआ जिसमें मंदिर के समस्त भक्तगण उपस्थित हुए।इस अवसर पर महिलाओं ने भजन कीर्तन गाए और हर्षौल्लास के साथ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। उन्होंने बताया कि यहां मौहल्ला बलभद्र सराय में निर्माणाधीन मंदिर की भूमि पर ही तत्कालीन समय में भगवान बलराम की बारात 3500 वर्ष पूर्व रुकी थी। मंदिर प्रांगण में रेवती दाऊ बलराम की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी और आस पास के इलाके यह प्रथम मंदिर होगा।


पुजारी मुकेश शास्त्री ने बताया की भाद्रपद महीने में षष्ठी के दिन भगवान बलराम की जयंती मनाई गई। भगवान बलराम जो कि राजकुमारी रेवती से रेवाड़ी में ही ब्याहे गए थे। इसलिए यह मौका ओर भी खास है।


मीडिया के माध्यम से समस्त भक्तगणों ने यह मांग सरकार के समक्ष रखी है कि रेवाड़ी का नाम बदलकर पुनः राजा रेवत की पुत्री रेवती के नाम पर रेवती नगर किया जाए। जिससे यह शहर पुनः अपनी प्राचीन समय के गौरव को प्राप्त हो सके।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें