रेवाड़ी कॉपरेटिव बैंक के नवनियुक्त चेयरमैन अजय पटोदा व वाइस चेयरमैन राजेश मुदगिल ने स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव की उपस्थित में कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने बैंक की विभिन्न योजनाओं को पारदर्शी बनाने तथा आमजन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए कृत्संकल्प है। उन्होंने कहा कि सामाजिक और राष्ट्र के विकास में बैंकों की अग्रणी भूमिका होती है, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते आमजन और बैंकों के बीच दूरी बनी हुई है। सरकार द्वारा क्रियाविंत आर्थिक सहायता संबंधी स्कीमें आमजन तक नहीं पहुंच पाती, जिस कारण संपूर्ण विकास अटका हुआ है। किसानों की सुविधा के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड, स्वरोजगार तथा शिक्षा लोन का प्रावधान किया है, जिसके तहत सस्ते ब्याज और अनुदान पर आर्थिक सहायता निर्धारित है।
उन्होंने कहा कि किसान क्रेडिट पर 7 फीसदी ब्याज लगेगा, लेकिन नियमित रूप से लेनदेन करने वाले किसानों को 3 फीसदी की छूट दी गई है। उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया और कहा कि पीएमजीपी के तहत पढ़े-लिखे युवाओं के लिए 25 से 35 प्रतिशत अनुदान पर एक करोड़ तक ऋण लेने का प्रावधान है। इसके बाद उन्होंने बैंक अधिकारियों के साथ मीटिंग की तथा विकास कार्य और पारदर्शिता पर मंथन किया गया है।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें