रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मैन के तत्वावधान में आर.बी.एस. मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, रेवाड़ी में अंतर-विद्यालयीय हिंदी कविता वाचन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के 30 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का विषय स्वतंत्रता दिवस से संबंधित देशभक्ति पर केंद्रित रहा। प्रतिभागियों ने ओजस्वी और भावपूर्ण प्रस्तुतियों को राष्ट्र भाषा हिंदी के माध्यम से सभी उपस्थितजनों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रोटरी क्लब अध्यक्ष नेहा शर्मा, वरिष्ठ रोटेरियन हरीश मेहंदीरत्ता एवं सुमन यादव द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। अपने संबोधन में अध्यक्ष नेहा शर्मा ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व से अवगत कराते हुए देशभक्ति की भावना को जीवन में आत्मसात करने का प्रेरणादायी संदेश दिया।
प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे—
वरिष्ठ वर्ग:
प्रथम स्थान: मितांश (कक्षा 6, आर.बी.एस.)
द्वितीय स्थान: कियोटी (कक्षा 7, आर.बी.एस.) एवं प्रतिभा (कक्षा 6, आर.बी.एस.)
तृतीय स्थान: शियाना (कक्षा 5, हिंदू पब्लिक स्कूल) एवं रियांश (कक्षा 7, पी.एम.एस.)
कनिष्ठ वर्ग:
प्रथम स्थान: निमिषा (आर.बी.एस.)
द्वितीय स्थान: गरिमा (आर.बी.एस.)
तृतीय स्थान: शियाना (हिंदू पब्लिक स्कूल)
पुरस्कार वितरण समारोह में रोटरी क्लब अध्यक्ष नेहा शर्मा, सुमन यादव तथा परियोजना प्रमुख एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या रीतु ओबेरॉय ने विजेताओं को सम्मानित किया एवं सभी प्रतिभागियों को बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन मेघा ने किया, जबकि संयोजन की भूमिका में योगिता यादव एवं सुचित्रा रहीं। इस अवसर पर विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा और सभी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें