ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- चिलकारा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में राधाकांत रमानी (चिलकारा पेक्स अध्यक्ष), हराधन रमानी, हरेंद्र रमानी एवं राधाकांत रमानी की मां के साथ बुरी तरह मारपीट की गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस झड़प में हरेंद्र रमानी को सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिनमें सात टांके लगाए गए हैं। वहीं, राधाकांत रमानी के पैर और आंख में गंभीर चोटें आई हैं। हराधन रमानी की कमर टूटने की बात सामने आई है, जबकि राधाकांत रमानी की मां की कमर में गंभीर चोटें हैं, जिससे उन्हें चलने-फिरने में भारी कठिनाई हो रही है।
राधाकांत रमानी ने बताया कि पूर्व में इस विवाद को लेकर अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी को लिखित रूप से अवगत कराया गया था। प्रशासन ने विवादित जमीन पर किसी भी प्रकार के निर्माण या कार्य को रोकने का निर्देश भी दिया था। बावजूद इसके, मधु रमानी, विष्णु रामानी, परमानंद रामानी, सुबल रमानी, बासुदेव रमानी, सोनी देवी, धनेश्वर रामानी, रंगीना देवी, बरोती देवी, महावीर रमानी और सुमन देवी द्वारा विवादित जमीन पर कार्य जारी रखा गया। रोकने पर उक्त लोगों ने राधाकांत रमानी और उनके परिवार पर हमला कर दिया। मारपीट इतनी भयावह थी कि सभी घायलों की स्थिति गंभीर हो गई, जिसके बाद उन्हें गोड्डा रेफर कर दिया गया है। पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें