Rewari News :: भारतीय जनता पार्टी की ओर से राजगढ़, खोरी व बीकानेर मंडल में शहीदों को नमन कर तिरंगा यात्रा निकाल देशभक्ति का परिचय दिया गया



रेवाड़ी में मंगलवार को राजगढ़ खोरी एवं बीकानेर मंडल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा ने ग्रामीणों में देशभक्ति की अद्भुत भावना जगाई। बीकानेर मंडल अध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में निकाली गई इस यात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली, जिला महामंत्री हिमांशु पालीवाल जिला प्रभारी बलजीत यादव जिला उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।



सुबह 9 बजे सेनानी चौक से शुरू हुई यह यात्रा हरिजन चौपाल, शिव मंदिर और होली चौक होते हुए वापस मुख्य चौक पर पहुंची। कार्यक्रम की खास बात रही स्वतंत्रता सेनानी परिवार के वीरेंद्र यादव और हंसराज यादव का सम्मान, जिन्हें शॉल ओढ़ाकर नवाजा गया।



डॉ. पोपली ने अपने संबोधन में कहा, "तिरंगा हमारी राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक है। यह यात्रा न केवल ध्वज का सम्मान है, बल्कि उन अमर शहीदों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने हमारी आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।" उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे 'हर घर तिरंगा'अभियान से जुड़कर राष्ट्रप्रेम की इस मुहिम को सफल बनाएं।



जिला महामंत्री श्री हिमांशु पालीवाल जी ने कहा, "तिरंगा हमें याद दिलाता है कि हम सभी भारतवासी एक हैं। इसे ऊंचा रखना हमारा नैतिक कर्तव्य है।"  यह यात्रा उन अमर शहीदों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने हमारी आजादी के लिए बलिदान दिया।" उन्होंने 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़ने की अपील की।



मंडल प्रभारी मंजीत यादव, उपाध्यक्ष नरेश शर्मा सहित पोहप सिंह, किरण शर्मा, आशीष, योगेश, बस्तीराम, अनिता, हरिंदर, गंगाराम और परवीन ने आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।



यात्रा के दौरान 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारों से गूंज उठा चिल्हाड़ गांव। भाजपा नेताओं ने इस मौके पर ग्रामीणों को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व और स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से भी अवगत कराया।



यह तिरंगा यात्रा रेवाड़ी जिले में राष्ट्रीय भावना को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक पहल साबित हुई। भाजपा का संकल्प है कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को देशभक्ति से जोड़ा जाएगाऔर स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार किया जाएगा।



कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति की मिसाल पेश की। भाजपा नेताओं ने कहा कि ऐसे आयोजनों के जरिए युवाओं को देशभक्ति से जोड़ने का प्रयास जारी रहेगा।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें