Rewari News :: रोटरी क्लब मेन की प्रेसिडेंट नेहा शर्मा द्वारा युगल विहार में फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट "धागों की उड़ान" का उद्घाटन किया गया



रेवाड़ी के युगल विहार में बी.बी हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के द्वारा धागों की उड़ान (फैशन डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट) का उद्घाटन रोटरी क्लब ऑफ रेवाड़ी मेन की प्रेसिडेंट श्रीमती नेहा शर्मा के द्वारा रिबन काटकर किया गया। इस संस्था का उद्देश्य सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है चाहे वह किसी भी वर्ग की हो। कम से कम फीस में संस्था के द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। 



संस्था पहले ही शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य के क्षेत्र में और अब महिला सशक्तिकरण के ऊपर काम कर रही है। संस्था की प्रेसिडेंट नीरज राव के द्वारा मुख्य अतिथि को फूल माला व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। उनके साथ आई हुई तनु वर्मा जी को श्रीमती संतोष जी के द्वारा माला व पौधा देकर सम्मानित किया गया। 



आए हुए अन्य मेहमानों को एक-एक पोधा देखकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने संस्था के साथ आगे भी जुड़े रहने का आश्वासन दिया और मुख्य अतिथि के द्वारा सिलाई मशीन भी संस्था को भेंट दी गई। 



इस अवसर पर उपस्थित बी बी हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के सभी सदस्यों में श्रीमती नीरज यादव, श्रीमती संतोष यादव, श्रीमती भागेस यादव, श्रीमती पूनम यादव, श्रीमती लावण्या, श्रीमती पूनम यादव, श्री सुरेश यादव, श्री हरपाल यादव, श्री विजेंद्र सिंह यादव, मीनू यादव व अन्य वरिष्ठ लोगों में कप्तान वीर सिंह यादव, उमा यादव, कमल शर्मा, विमला यादव, समुद्री यादव, किरण यादव, विद्या जी मौजूद रही। 



सभी ने संस्था के उज्जवल भविष्य की कामना की और भविष्य में भी संस्था के साथ जुड़े रहने का आश्वासन दिया। 



वहां पर उपस्थित अन्य लोगों ने भी संस्था के इस कार्य की काफी शरण की।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें