रेवाड़ी में सोमवार को इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के आह्वान पर रेवाड़ी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ने medlix डॉ आरबी यादव के सहयोग से बोन एंड जॉइंट दिवस का आयोजन medlix डॉ आर बी यादव अस्पताल में किया गया।
कार्यक्रम का विषय "Old is gold, 360 डिग्री केयर फॉर द एल्डरली" था, जिसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के लिए गतिशीलता, गरिमा और दीर्घायु सुनिश्चित करना था।
इस अवसर पर डॉ. आरबी यादव अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक निशुल्क हड्डी जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जोड़ो के सफल सर्जरी किए हुए 65 मरीजों ने लाभ उठाया। इस शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को डॉ आर. बी. यादव (हड्डी रोग विशेषज्ञ) ने निशुल्क परामर्श एवं सभी मरीजों के एक्स-रे और फिजियोथेरेपी सेवाएं निःशुल्क प्रदान की गईं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेसिडेंट रेवाड़ी ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन डॉ अनिल यादव ने सभी मरीजों एवं उपस्थित जनों को खान पान, व्यायाम एवं स्वस्थ दिनचर्या के माध्यम से स्वस्थ रहने, कोई तकलीफ होने पर तुंरत परामर्श लेकर अपने आपको स्वस्थ रखने हेतु उपाय बताए।
इस अवसर पर डॉ पी सी सिंघला, डॉ अशोक सैनी, डॉ आत्म प्रकाश, डॉ सिद्धार्थ यादव, रमेश सचदेवा आदि उपस्थित रहे सभी ने अपने विचार रखे। वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ अजय प्रसाद ने सभी अतिथियों का सम्मान किया।
इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के आह्वान पर medlix डॉ आरबी यादव अस्पताल हर शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक वरिष्ठ नागरिकों के लिए निशुल्क ओपीडी सेवाएं प्रदान करेगा। कार्यक्रम के अंत में डॉ सुमन यादव ने सभी आगंतुकों का तहेदिल से धन्यवाद प्रेषित किया।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें