Jamshedpur News: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह- राज्य सभा सदस्य श्री शिबू सोरेन के निधन पर के.एन. जे. उच्च विद्यालय में मौन सभा

 

ग्राम समाचार, संवाददाता: जामशेदपुर/ चाकुलिया: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह- राज्य सभा सदस्य श्री शिबू सोरेन का आज 4 अगस्त 2025 को  सुबह 8:56 बजे दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में निधन  हो गया. वे 81 वर्ष के थे.  वे पिछले एक महीने से किडनी संबंधी बीमारी और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के चलते सर गंगाराम अस्पताल में इलाज चल रहा था एवं वे कुछ दिनों से लाइफ सपोर्ट पर थे. इसकी सूचना उनके बेटे और झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने ट्वीट के माध्यम से असामयिक निधन की सूचना दी. उन्होंने अपने ट्वीट हैंडल में लिखा " आदरणीय दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं, आज मैं शुन्य हो गया  हूं ...... " गुरु जी के निधन से देश एवं राज्य में शोक की लहर में डुब गया. चुकी वे राज्यसभा के सदस्य भी थे, उनके निधन से राज्य सभा में दो मिनट की मौन रखा गया तथा कल प्रातः 11बजे तक राज्य सभा को स्थागित कर दिया गया. इधर झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राज भाषा विभाग ने शोक व्यक्त करते हुए  तीन दिन तक राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया. एवं राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालय कार्यपालक आदेश के तहत बंद रहेंगे. इस  असहनीय शोक की घड़ी में शामिल होते  हुए चाकुलिया स्थित के.एन.जे. उच्च विद्यालय परिवार ने दो मिनट का मौनव्रत रखा गया. इसमें विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती नीतू हेम्ब्रम, सहायक शिक्षिका प्रमिला मांझी, रेजिना बान्डो, सहायक शिक्षक मो.हेलाल शम्स, नंदलाल, कालीदास मुर्मू, कार्यालय प्रमुख दीपक मुर्मू, सहायक मौसमी भोल शेट्टी एवं आदेशपाल उत्तम कुमार दास एवं  चंदना महतो सहित  सभी छात्र-छात्राएं शामिल हुए.


 श्री कालीदास मुर्मू , जामशेदपुर ।

Share on Google Plus

Editor - कालीदास मुर्मू , जमशेदपुर

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें