रोटरी क्लब रेवाड़ी मेन की ओर से बावल स्थित कैरी इनग्रेडिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड कपनी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब रेवाड़ी की अध्यक्ष, नेहा शर्मा और केरी के प्लांट हेड अमित यादव ने मिलकर दीप प्रज्वलित करके रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।
रोटरी क्लब रेवाड़ी के सचिव, अनुकूल शर्मा ने बताया कि इस शिविर में 70 यूनिट से ज़्यादा कलेक्ट किया गया है और इस बार रोटरी क्लब रेवाड़ी 3000 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखे हुए है और वह रोटरी डिस्ट्रिक्ट में सबसे अधिक रक्त एकत्रित करके इतिहास रचेंगे। आपको बता दें कि रक्तदान शिविर के आयोजन से समाज में रक्त की आवश्यकता को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है
केरी कंपनी के एचआर हेड, राजकुमार कुमार चौधरी ने कहा कि उनकी कंपनी समय-समय पर ऐसे रक्तदान शिविर आयोजित करती रहती है और जनसेवा के कार्यों में हमेशा सक्रिय रहती है।
कंपनी के एचआर असिस्टेंट मैनेजर, संदीप कुमार ने शिविर की व्यवस्थाओं में अहम भूमिका निभाई। रोटरी क्लब रेवाड़ी के प्रोजेक्ट चेयरमैन, डा मनीष तनेजा ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब रेवाड़ी के सदस्य: डा नवीन अदलखा, राहुल जैन, रजत वर्मा, रितु ओबेरॉय, संजय दिनेश लखेरा, निधि गोतम, जतिन अरनेजा, धीरज यादव, सुमन यादव, अनुराधा यादव आदि उपस्थित थे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें