रेवाड़ी शहर के भाड़ावास गेट स्थित अभिराज सांस्कृतिक संस्था द्वारा ऐतिहासिक स्थल महाराणा प्रताप चौक सर्किल पर पौधारोपण किया गया। जिसमें 11 पौधे -गुड़हल, चांदनी, डबल चांदनी, जटरोफा, एक्जोरा और मधुकामिनी के पौधे लगाए गए हैं। इस अवसर पर समाजसेवी ईश्वरी प्रसाद, मनोज कौशिक, शालू सैनी, प्रिया, दिव्या, भरत कुमार आदि मौजूद रहे।
पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी धर्मबीर बल्डोदिया ने कहा है कि पेड़- पौधे पर्यावरण का संतुलन बनाए रखते हैं।पेड़- पौधे हमारे जीवन के साथी हैं यह हमें जीवन जीने के लिये कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करके प्राण वायु ऑक्सीजन देते हैं और पेड़- पौधे चारों तरफ सुंदरता को बढ़ाते और साथ -साथ वर्षा लाने में सहायक होते हैं।
संस्था के निदेशक अभिषेक सैनी ने कहा है कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है।उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वह आगे आकर पर्यावरण का संरक्षण करें और अधिक से अधिक पेड़ लगाए जिससे हमारा आने वाला भविष्य सुरक्षित रहे।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें