Rewari News :: विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर जिला भाजपा की ओर से बैठक का आयोजन किया गया

रेवाड़ी में आगामी विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के सफल आयोजन के निमित्त एक महत्वपूर्ण जिला बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष वंदना पोपली ने की।



बैठक में इस कार्यक्रम के जिला प्रमुख हरविन्द कोहली मुख्य अतिथि के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, वरिष्ठ कार्यकता एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री वीर कुमार यादव, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रामपाल यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सिंहराम महलावत व रत्नेश बंसल विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री हिमांशु पालीवाल द्वारा किया गया।बैठक में जिला कोर ग्रुप, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षगण और मंडल महामंत्रीगण की सक्रिय भागीदारी रही।



बैठक में निम्न निर्णय लिए गए ::

6 अगस्त को जिला संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर और मंडल स्तर पर तिरंगा यात्रा यात्रा निकाली जाएगी।

14 अगस्त को फरीदाबाद में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की रूप रेखा जिसमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली की गरिमामयी उपस्थिति प्रस्तावित है।

इस राज्य स्तरीय आयोजन की सफलता के लिए कार्य योजना तैयार की गई और ज़िम्मेदारियाँ निर्धारित की गईं।

इस अवसर पर हरविन्द कोहली जी ने विभाजन विभीषिका से जुड़ी ऐतिहासिक पीड़ा, विस्थापन और बलिदान की स्मृति को संजोने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा:

"विभाजन की त्रासदी केवल एक ऐतिहासिक घटना नहीं, बल्कि उस समय लाखों लोगों के जीवन में आई वेदना का प्रतीक है। हमें पीढ़ियों को इस इतिहास से जोड़ने की ज़रूरत है ताकि हम भूल न जाएं कि आज़ादी की क़ीमत क्या रही है।"

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा, "देशभक्ति सिर्फ उत्सव नहीं, एक सतत जिम्मेदारी है – और इस स्मृति दिवस के आयोजन से आने वाली पीढ़ियों को बलिदानों की प्रेरणा मिलेगी।"



जिला अध्यक्ष वंदना पोपली ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पूरे देश में एक गंभीर और भावनात्मक स्मरण का माध्यम बना है। रेवाड़ी जिले के कार्यकर्ता इस अवसर को जनजागरण व राष्ट्रभावना के विस्तार का सशक्त अवसर बनाएंगे।"

अंत में जिला मीडिया प्रभारी जतिन अरनेजा ने जानकारी दी कि: "जिले के सभी कार्यकर्ता हमेशा की तरह इन आयोजनों की सफलता के लिए पूर्ण समर्पण भाव से जुटे हुए हैं।"

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें