हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दी जानकारी- दिशोम गुरुजी हम सभी को छोड़कर चले गए हैं... आज मैं शून्य हो गया हूँ... हेमंत सोरेन
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- शनिवार को दिशोम गुरू शिबू सोरेन की तबीयत को लेकर अस्पताल ने हेल्थ बुलेटिन जारी किया कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी। लगातार विदेशी डॉक्टरों से सलाह ली जा रही थी हालांकि, उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ था। मुख्यमंत्री स्वयं अस्पताल में मौजूद थे और डॉक्टरों से लगातार जानकारी ले रहे थे। दिशोम गुरू शिबू सोरेन की शुक्रवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था जिसके बाद लगातार मॉनिटरिंग चल रही थी। शिबू सोरेन 19 जून से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे, जहाँ वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम की निगरानी में उनका इलाज चल रहा था। सूत्रों के अनुसार, उन्हें किडनी की समस्या और हल्का ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। 81 वर्ष की उम्र में शिबू सोरेन ने ली अंतिम सांस। दिशोम गुरु शिबु सोरेन के पार्थिव शरीर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी आदि ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन नरेंद्र मोदी के कंधे पर सर रखकर फूट-फूट कर रो पड़े। शाम मे गुरुजी के पार्थिव शरीर को रांची लाया गया। कल मंगलवार को गुरु जी के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव नेमरा ले जाया जाएगा जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंत्येष्टि किया जाएगा। उनका पुत्र बसंत सोरेन उन्हें मुखाग्नी देंगे। मौके को देखते हुए तीन दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है। 6 अगस्त तक सारे सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे और राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ रहेगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें