ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट :- जिला अधिवक्ता संघ के नए भवन में गुरुवार को एक स्मृति सभा का आयोजन कर दिशोम गुरु स्व. सीबू सोरेन को अधिवक्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सर्वजीत झा "अंतेवासी" की अध्यक्षता में आयोजित सभा का संचालन सुधेंदु शेखर झा ने किया। वक्ताओं में सभाध्यक्ष श्री झा के अलावा राम रंजन कुमार एवं अफसर हसनैन ने गुरुजी को अन्याय एवं शोषण के विरुद्ध एक अदम्य साहसी योद्धा तथा जन नायक कहा। कहा कि गुरु जी आदिवासी समाज के प्रबल उन्नायक थे जिन्होंने आदिवासी समाज में व्याप्त नशा एवं अन्य सारे कुरीतियों के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया। सभा में उपस्थित उक्त वक्ताओं के अलावा विनय ठाकुर, दिलीप तिवारी, सत्यजीत सिंह "बॉबी", नंदन ठाकुर, प्रमोद झा, प्रमोद पंडित, रमेश कुमार, इनाम अहमद, सरफराज आलम, राजेंद्र झा आदि ने अलग झारखंड राज्य का सपना देखने और उसे साकार करने वाले अप्रतिम योद्धा को दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि दी।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें