ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- खेल दिवस के अवसर पर खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन गोड्डा के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय द्वारा हॉकी गोड्डा के सहयोग से इंडोर स्टेडियम में आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में जहां पहले स्थान पर बेथेल मिशन स्कूल की न्यासा प्रिया रही वहीं दूसरे स्थान पर सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की
श्रेयादीप तथा तीसरे स्थान पर बेथेल मिशन स्कूल की जॉली सोरेन रही। जूनियर वर्ग में पहले स्थान पर प्रतीक रहे जबकि शौर्या मिश्रा दूसरे स्थान पर जबकि बैथल मिशन की लवली कुमारी, रिया कुमारी तथा ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल की षष्टी कुमारी संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही।
सब जुनियर वर्ग में कला - शिल्प संस्थान की अंजलि रानी को प्रथम, कला - शिल्प के ही फरहान अंसारी को द्वितीय तथा ज्ञानस्थली के सम्यक रंजन को तृतीय पुरस्कार मिला। विजयी प्रतिभागियों को बतौर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव तथा बतौर विशिष्ट अतिथि जिला खेल पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो ने मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर बतौर अतिथि लोक मंच सचिव सर्वजीत झा एवं जिला कुश्ती संघ एवं हॉकी गोड्डा के वरीय उपाध्यक्ष धनंजय त्रिवेदी, हॉकी गोड्डा के सचिव सुरजीत झा, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, संयुक्त सचिव आकाश कुमार एवं दयाशंकर, सदस्य मुकेश भारती, आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ऑफ गोड्डा के सचिव आशुतोष झा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हॉकी गोड्डा के सचिव सुरजीत झा ने किया। इस अवसर पर राज्य प्रतिनिधि के तौर पर मो. सरवर उपस्थित थे।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें