ग्राम समाचार, बोआरिजोर(गोड्डा)। ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-133 पर रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब महागामा की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन (जेएच 17 यू 6936) सिद्धू कान्हु चौक के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।
वाहन में लदा हार्डवेयर का सामान और फेविकोल सड़क पर बिखर गया। सूचना मिलते ही ललमटिया थाना प्रभारी रौशन कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस अवर निरीक्षक अश्वनी कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।
हादसे में चालक अशोक कुमार सुरक्षित बच गए, जबकि वाहन में सवार फेविकोल के सेल्समैन प्रफुल को बाएं हाथ में चोट आई। उन्हें ललमटिया मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चालक अशोक कुमार ने बताया कि वे महागामा से बाराहाट हार्डवेयर का सामान लेकर जा रहे थे। इस दौरान भारी बारिश के कारण गाड़ी फिसलकर अनियंत्रित हुई और पलट गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें