Godda News:पुलिस एनकाउंटर में सूर्या की मौत कई संगीन मामलों में था फरार



ग्राम समाचार,गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  जिले के बोआरीजोर थाना क्षेत्र स्थित कमलडोरी (रहड़बडिया) पहाड़ के समीप आर्म्स एक्ट सहित कई संगीन मामलों में फरार चल रहे थे सूर्या हांसदा पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। इस मामले की जानकारी पुलिस कप्तान मुकेश कुमार ने सोमवार संध्या प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि ललमटिया थाना में (बीएनएस) 2023 एवं 27 आर्म्स एक्ट में फरार कुख्यात अपराधकर्मी सूर्यनारायण हांसदा उर्फ सूर्या हांसद की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम का गठन किया गया था। गठित टीम के द्वारा सूचना के आधार पर रविवार की देर रात कुख्यात अपराधकर्मी सूर्यनारायण हांसदा उर्फ सूर्या हांसदा को गिरफ्तार किया गया। जहां पुछताछ करने पर उसके द्वारा बोआरीजोर थाना अन्तर्गत एक पहाड़ी पर 10-15 की संख्या में अपने दस्ता के छिपे होने एवं हथियार छिपाकर रखने की बात बतायी गयी। साथ ही दस्ता के लोगों की गिरफ्तारी एवं हथियार बरामदगी कराने की बात बोली गयी। उक्त अभियुक्त के निशानदेही पर पुलिस बल के द्वारा तलाशी एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बोआरीजोर थानान्तर्गत कमलडोरी (रहड़बड़िया) पहाड़ के पास रविवार की रात्रि पहुँचकर तलाशी एवं आवश्यक कार्रवाई की जा रही थी, उसी दौरान सूर्यनारायण हाँसदा उर्फ सूर्या हाँसदा के दस्ता के द्वारा घात लगाकर पुलिस बल पर फायरिंग किया जाने लगा। उसी क्रम में पुलिस बल के साथ गया गिरफ्तार अभियुक्त सूर्यनारायण हांसदा उर्फ सूर्या हाँसदा के द्वारा पुलिस जवान का इन्सास रायफल छिनकर फायरिंग करते हुये भागने लगा। पुलिस बल के द्वारा आत्म सुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग किया गया। करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ जारी रहा। फायरिंग बंद होने के बाद सर्च अभियान के दौरान सूर्यनारायण हाँसदा उर्फ सूर्या हांसदा का शव बरामद हुआ। सर्च के दौरान अवैध हथियार एवं गोली की बरामदगी हुई। घटना के उपरान्त थाना प्रभारी, ललमटिया थाना के स्वलिखित आवेदन के आधार पर बोआरीजोर थाना कांड संख्या 35/25 आर्म्स एक्ट के तहत सूर्यनारायण हांसदा उर्फ सूर्या हांसदा (मृत), एवं उनके दस्ता के अज्ञात सदस्यों के विरूद्ध दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त छापामारी में एक देशी कट्टा, 7.65 एमएम एक देशी पिस्टल, 08 एम०एम० का एक जिन्दा गोली, 08 एम०एम० का तीन खोखा, 08 एमएम का दो मिस फायर गोली, 7.65 एमएम का दो जिन्दा गोली, 7.65 एमएम का मिस फायर दो गोली, 7.65 एमएम का तीन खोखा, 5.56 एमएम का नौ खोखा, नौ एमएम का दस खोखा बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक के बताया कि कुख्यात अपराधकर्मी सूर्यनारायण हांसदा उर्फ सूर्या हांसदा (मृत), पे० स्व० राजा हांसदा, सा० डकैता, थाना ललमटिया, जिला गोड्डा का अपराधिक इतिहास है जिसमें लूटकांड, रंगदारी, छिनतई, हत्या जैसे करीब 25 मामले दर्ज हैं।वहीं छापेमारी टीम में पुअनि रौशन कुमार, थाना प्रभारी, ललमटिया थाना, पुअनि शिवदयाल सिंह, थाना प्रभारी, महागामा थाना, पुअनि ध्रुव कुमार, थाना प्रभारी, बोआरीजोर थाना, पुअनि अंकित कुमार झा, ललमटिया थाना, आरक्षी/528 निशांत कुमार पाण्डेय, तकनीकी शाखा गोड्डा, आरक्षी/534 रोबिन मुर्मू, तकनीकी शाखा, गोड्डा, ललमटिया थाना सैट गार्ड, ललमटिया थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।

Share on Google Plus

Editor - भुपेंद्र कुमार चौबे (चांद)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें