अखंड भारत संकल्प दिवस का आयोजन विश्वकर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सर्कुलर रोड, रेवाड़ी में किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख श्री देवेंद्र जी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जिला इकाई के प्रचारक श्री मनीष जी ने की, वहीं आरएसएस सदस्य, रेवती नगर उपनगर कार्यवाहक रेवाड़ी के श्री देवेश जी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।
मुख्य वक्तव्य में बताया गया कि अखंड भारत केवल भूगोल की सीमा नहीं, बल्कि अनगिनत भावनाओं, संस्कारों और परंपराओं का संगम है, जो सदियों से हमें जोड़ते आए हैं। प्राचीन काल में हमारा भारत, अफगानिस्तान से म्यांमार तक और कश्मीर से श्रीलंका तक सांस्कृतिक व आध्यात्मिक रूप से एक था। यह एकता भाषा, धर्म या जाति से नहीं, बल्कि "वसुधैव कुटुम्बकम" के आदर्श पर आधारित थी।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि अखंड भारत का सपना केवल भौगोलिक एकता तक सीमित नहीं, बल्कि यह सांस्कृतिक, आर्थिक और आध्यात्मिक एकता का आह्वान है। जाति-भेद, क्षेत्रवाद और संकीर्ण सोच को समाप्त कर ही हम अपने पूर्वजों के सपनों को साकार कर सकते हैं।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती श्रुति शर्मा ने सभी के साथ यह प्रण लिया कि हम अपनी संस्कृति और मूल्यों का संरक्षण करेंगे, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए कार्य करेंगे तथा आने वाली पीढ़ियों को यह गौरवशाली इतिहास और संकल्प विरासत में देंगे।
कार्यक्रम का समापन "वंदे मातरम्" और "भारत माता की जय" के उद्घोष के साथ हुआ। बच्चों ने देशभक्ति का नारा — "देश की रक्षा कौन करेगा? हम करेंगे, हम करेंगे!" — पूरे जोश के साथ लगाया।
यह आयोजन विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और भारत के गौरवशाली अतीत से अवगत कराने के उद्देश्य से किया गया। विश्वकर्मा शिक्षा समिति के प्रबंधक कमेटी प्रधान श्री हेमंत कुमार शर्मा एवं अन्य सदस्यों ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें