Godda News: सम्मानित किए गए शिक्षक रीतेश रंजन


'मेरा विद्यालय निपुण, मैं भी निपुण' कार्यक्रम के तहत ठाकुरगंगटी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय अमरपुर में मूल्यांकन करने आए केआरपी रीतेश रंजन को विद्यालय परिवार के द्वारा शॉल देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश ठाकुर ने कहा कि श्री रंजन एक तेजतर्रार एवं परिवर्तनकारी शिक्षक हैं। ये हम सबों के रोड मॉडल हैं, हमें इनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है। सहायक शिक्षक प्रकाश कुमार भगत ने कहा कि तमाम निराशाजनक परिदृश्य के बावजूद यह शिक्षकों के लिए निर्धारित सरकारी दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के कार्यों का ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हैं। ये प्रतिकूल परिस्थितियों में भी एक मशाल जलाए हुए हैं, यही एक शिक्षक का दायित्व भी है। 

वहीं रीतेश रंजन ने कहा कि यह सम्मान पाकर गौरवान्वित हूं। आज शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र बनकर उभर रहा है जो मौजूदा प्रोफेशनल युग में लोगों के तमाम उपेक्षाओं के बावजूद अनेक गरीब, बेबस और असहाय ग्रामीण परिवारों के लिए ज्ञान और संस्कार की एकमात्र उम्मीद है। शिक्षा ही उनके उत्थान को लेकर शक्तिशाली हथियार है। यह महायज्ञ की तरह से है। मैं भी जिसका एक दीपक हूं, एक माध्यम भर। इस अवसर पर सहायक अध्यापक अकमल अहमद, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, संयोजिका, रसोइया एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

- ग्राम समाचार, गोड्डा।

Share on Google Plus

Editor - संपादक

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें