हरियाणा एनसीबी HNCB प्रमुख एवं पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह, आई.पी.एस. के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा और उप पुलिस अधीक्षक गजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आम लोगों को जागरूक करने के लिए गाँव-गाँव तक इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। नशा आज सिर्फ एक लत नहीं, बल्कि समाज को दीमक की तरह खोखला कर रहा है। गाँवों की गलियों से लेकर घर-आँगन तक इसकी जड़ें फैल चुकी हैं, जिससे सबसे ज़्यादा प्रभावित हो रही है हमारी युवा पीढ़ी। इन्हीं चिंताओं के बीच हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) की रेवाड़ी यूनिट ने जिले के गाँव साल्हावास और ढालियावास में एक विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया।
कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे यूनिट इंचार्ज निरीक्षक नीरज कुमार ने कहा—
“नशा सिर्फ एक व्यक्ति की जिंदगी नहीं बिगाड़ता, बल्कि पूरे परिवार की खुशियाँ छीन लेता है। यह एक लंबी सामाजिक लड़ाई है, जिसमें सरकार के साथ-साथ परिवार, शिक्षा संस्थान, मीडिया और आम नागरिकों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।” उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा एनसीबी की विशेष पहलें जैसे ‘नमक लोटा अभियान’, ‘साइक्लोथोन’, और ‘नशा मुक्त जीवन – नायाब जीवन (बेकैट चैलेंज)’ समाज को एकजुट कर नशे के खिलाफ मज़बूत संदेश दे रही हैं।
कार्यक्रम में ग्रामीणों—बुजुर्गों, युवाओं और महिलाओं—की बड़ी संख्या में मौजूदगी ने यह साबित कर दिया कि समाज नशे की इस समस्या को लेकर गंभीर है। मौके पर उपस्थित सभी ने हाथ उठाकर नशा न करने और नशे के खिलाफ दूसरों को भी जागरूक करने की शपथ ली।
कार्यक्रम के अंत मे एनसीबी अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि नशा तस्करों के खिलाफ किसी भी सूचना देने में बिल्कुल न हिचकिचाएँ। सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर: 1933, 90508-91508, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल: NCBMANAS.GOV.IN और इंचार्ज रेवाड़ी (निरीक्षक नीरज कुमार): 9813136557 सूचना देने वाले का नाम और पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
एनसीबी का यह अभियान सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज को जगाने की पहल है। आज अगर हर नागरिक आगे बढ़कर नशे के खिलाफ खड़ा हो जाए तो आने वाली पीढ़ियों को नशे की दलदल से बचाया जा सकता है। “नशा मुक्त समाज ही उज्ज्वल भविष्य की असली पहचान है।”



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें