Godda News: ऑडिशन में बिखरे प्रतिभाओं के रंग




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर शुक्रवार की शाम साढ़े छः बजे से स्थानीय भतडीहा अवस्थित नगर भवन में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्या को लेकर सोमवार को मुख्यालय स्थित गोढ़ी विवाह भवन में एक दिवसीय स्क्रीनिंग का आयोजन हुआ।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए आयोजन सह चयन समिति सदस्य सुरजीत झा ने बताया कि स्क्रीनिंग में नव प्रभात मिशन स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, पी एंड डी डांस एकेडमी, नटराज डांस एकेडमी, झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय बसंतराय, रायना पब्लिक स्कूल, भारत भारती पब्लिक स्कूल, ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल, कन्या मध्य विद्यालय शिवपुर, क्रॉनिकल विद्यापीठ, विद्यायना, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सुंदर पहाड़ी, समर्थ सेवा क्लब, लावेल एकेडमी, गुरुकुल डांस एकेडमी, ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, पीएम श्री कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय महागामा, ज्ञान स्टडी कोचिंग सेंटर, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गोड्डा, बेथेल मिशन स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल गोड्डा, डीएवी पब्लिक स्कूल गोड्डा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पथरगामा  

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पोड़ैयाहाट, आदर्श पब्लिक स्कूल, पीएम श्री मिडल स्कूल गोड्डा, डी डांस एकेडमी, एसओई गोड्डा, सरगम, डॉल्फिन डांस एकेडमी, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, द डांस प्रेमी एकेडमी एवं रेनबो म्यूजिकल ग्रुप कुल 34 विद्यालय एवं संस्थानों ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक सह जिला खेल एवं कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ. प्राण महतो आयोजन समिति सदस्य सह जीपी अबुल कलाम आज़ाद, चयन समिति सदस्य मनीष कुमार सिंह, मो. इस्लाम एवं अमरेंद्र सिंह के अलावा आयोजन समिति सदस्य संजीव कुमार झा एवं मोनालिसा कुमारी सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे। श्री झा ने बताया कि इन प्रस्तुतियों में से श्रेष्ठ कार्यक्रमों का चयन कर उसकी घोषणा मंगलवार को की जाएगी।

Share on Google Plus

Editor - भुपेंद्र कुमार चौबे (चांद)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें