Dhanbad News: साहित्य सेवा के लिए सुरजीत का हुआ जोहार सम्मान



ग्राम समाचार, धनबाद ब्यूरो रिपोर्ट:-  जोहार कलमकार मंच झारखंड के द्वारा रविवार को आई.आई.टी. - आई.एस.एम. धनबाद के सिल्वर जुबली हॉल में आयोजित वार्षिक साहित्यिक संगोष्ठी, पुस्तक एवं स्मारिका विमोचन, कवि सम्मेलन एवं श्रेष्ठ सेवा सम्मान के दौरान मंच से जुड़े श्रेष्ठ साहित्य सेवियों को सम्मानित किया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए साहित्य प्रेमी तथा कार्यक्रम में उपस्थित मनोज कुमार पप्पु ने बताया कि श्रेष्ठ सेवा सम्मान की इस कड़ी में मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सह गोड्डा जिला सचिव सुरजीत झा को बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष उपस्थित राज भवन असम - गुवाहाटी के परामर्शी सह सदस्य राजभाषा - कॉरपोरेट अफेयर्स मंत्रालय भारत सरकार

डॉ. राम मोहन पाठक जो महामना मदन मोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान तथा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व निदेशक व दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा के पूर्व कुलपति हैं के हाथों तथा बतौर अति विशिष्ट अतिथि उपस्थित गोड्डा के पूर्व उपायुक्त एवं प्रसिद्ध साहित्यकार श्रीराम दुबे के हाथों बारी - बारी से प्रख्यात कवयित्री निर्मला पुतुल एवं मंच की संस्थापिका अध्यक्षा डॉ. ममता बनर्जी की उपस्थिति में अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति - पट से सम्मानित किया गया।

Share on Google Plus

Editor - भुपेंद्र कुमार चौबे (चांद)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें