हरियाणा स्टेट नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) की रेवाड़ी यूनिट ने मंगलवार को कौनसीवास स्थित रोजलैन्ड इंटरनेशनल स्कूल में नशा विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और समाज में नशा उन्मूलन के लिए जन-जागरूकता फैलाना रहा।
जागरूकता कार्यक्रमों का संचालन हरियाणा एनसीबी प्रमुख एवं पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह के मार्गदर्शन, पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री गजेंद्र शर्मा के निर्देशन में किया जा रहा है।
कार्यक्रम में यूनिट इंचार्ज निरीक्षक नीरज कुमार ने कहा, “नशा एक सामाजिक बुराई है जिसे मिलकर ही समाप्त किया जा सकता है। हमारा लक्ष्य है कि हर व्यक्ति जागरूक बने और नशे के खिलाफ प्रहरी की भूमिका निभाए।” उन्होंने हरियाणा एनसीबी की प्रमुख नशा मुक्ति पहलों — “नमक लोटा अभियान, साइक्लोथॉन, ई-प्लेज और बेकैट चैलेंज” — की विस्तृत जानकारी भी छात्रों को दी।
सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार, संस्थान के निदेशक जितेंद्र यादव और प्रिंसिपल कविता यादव ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए नशे के सामाजिक, मानसिक और शारीरिक दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। इस दौरान छात्रों को “ड्रग्स-फ्री हरियाणा” विषय पर एक प्रेरणादायक वीडियो भी दिखाई गई। अंत में, सभी छात्रों ने मिलकर — “नशे को जड़ से मिटाएंगे, शिक्षा को जीवन का मार्ग बनाएंगे” का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के समापन पर लोगों से अपील की गई कि यदि कहीं भी नशे के अवैध व्यापार की जानकारी मिले, तो तुरंत टोल-फ्री नंबर 1933, ncbmanas.gov.in, 90508-91508, या रेवाड़ी यूनिट इंचार्ज के 98131-36557 पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
*संदेश साफ है — नशा छोड़ें, शिक्षा अपनाएं और स्वस्थ, जागरूक व प्रगतिशील समाज की ओर कदम बढ़ाएं।*


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें