Rewari News :: युवाओं का जोश, सोच और मेहनत ही एक सुरक्षित व समानता भरी दुनिया की नींव :: अमित स्वामी

रेवाड़ी में अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर युवाओं की राष्ट्रीय संस्था यंगमैन्स एसोसिएशन आफ इंडिया ने संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा युवा राज्य पुरस्कार विजेता अमित स्वामी की अध्यक्षता में संस्था के आटो मार्किट स्थित कार्यालय में सभा आयोजित करके अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में संस्था प्रमुख अमित स्वामी ने कहा कि आज का दिन हमें याद दिलाता है कि युवा ही समाज, राष्ट्र व विश्व के बदलाव के असली चेहरे हैं। 



युवाओं का सकारात्मक जोश, सोच और मेहनत ही एक बेहतर, सुरक्षित व समानता भरी दुनिया की नींव रख सकती है। अमित स्वामी ने कहा कि युवाओं की सकारात्मक पहल और संकल्प से ही वैश्विक समाज में उत्थान संभव हो पाया है और विशेष रुप से भारत, विश्व का सबसे युवा राष्ट्र है और भारत के युवाओं ने अपने संकल्प, मेहनत और लगन से जीवन के विभिन्न क्षेत्रों, राजनीति, व्यवसाय, खेल, कला, संस्कृति आदि में नये आयाम स्थापित किए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मजबूत युवा ही मजबूत राष्ट्र की पहचान होता है। 



इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों हरचंद जांगड़ा, ईश्वर पहलवान, सोनू यादव, मनीष यादव, रविन्द्र शर्मा, मनीष गुप्ता, प्रवीण अग्रवाल, ललित गुप्ता, राजबीर पहलवान, कपिल, रमेश सेठी, खुशी राम गौड़, विकास शर्मा, धर्मवीर सैनी, श्याम लाल सोनी, रमेश यादव, मयंक, सोनू गुप्ता आदि ने युवाओं से जुड़े विभिन्न पहलूओं पर अपने विचार रखे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें