रेवाड़ी डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि म्हारा रेवाड़ी-स्वच्छ रेवाड़ी बनाने के उद्देश्य से मानवीय संवेदना अनुरूप अपने आसपास सुखद व स्वच्छता पूर्ण वातावरण बनाए रखते हुए जहां हम अपनी धरा का सौंदर्यीकरण कर सकते हैं वहीं पर्यावरण संरक्षण में भी सक्रिय भागीदारी निभा सकते हैं। हरियाणा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में आगामी 7 नवंबर तक चल रही 11 सप्ताह के शहर स्वच्छता मुहिम के माध्यम से हमें जीवन पर्यंत स्वच्छता अपनाने का संदेश मिलेगा।
डीसी मीणा ने मंगलवार की सुबह स्वच्छ रेवाड़ी मुहिम के अंतर्गत कैंप कार्यालय से सेक्टर एक पार्क, ब्रास मार्केट, अनाज मंडी सडक़ से होते हुए अग्रसेन चौक तक डीएमसी ब्रह्म प्रकाश व नगर परिषद ईओ सुशील कुमार के साथ पैदल चलते हुए सफाई व्यवस्था प्रबंधन सहित अन्य पहलूओं का जायजा लिया और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीसी ने बताया कि इस अभियान के तहत रोजाना प्रत्येक क्षेत्र में सुबह के समय वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वच्छता व्यवस्था प्रबंधन की मॉनिटरिंग की जाएगी तथा जहां कहीं भी अस्वच्छता का माहौल है उसे तत्परता से स्वच्छता में परिवर्तित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कूड़ा करकट के ढेर, सीएंडडी वेस्ट, नालों की सफाई व्यवस्था, मुख्य सडक़ों पर अवैध कब्जों को हटाने सहित संबंधित विभागीय सडक़ों के गड्ढे भरने के साथ ही शहरी सौंदर्यकरण की दिशा में उठाए गए हर कदम की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सार्वजनिक स्थलों पर व्यवस्थित रूप से स्वच्छता दूत बनते हुए सफाई अभियान को मूर्त रूप दिया जाए। डीसी ने बताया कि यह अभियान हर मोहल्ला, हर गली, हर मकान-स्वच्छ हरियाणा की पहचान थीम पर केंद्रीत रहेगा।
डीसी ने कहा कि हर वार्ड के लिए अधिकारियों को सफाई व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं का जायजा लेने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान मिलने वाली कमियों को दूर करने के साथ ही आमजन को सफाई बनाए रखने में सहभागी बनने की अपील की जाएगी। उन्होंने शहरी निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मार्केट में दुकानदारों व रेहड़ी संचालकों को अपने प्रतिष्ठान के बाहर कूड़ेदान रखने के लिए कहा जाए। साथ ही यदि कोई कूड़ा करकट फैलाता है तो उसे पहले ग्रीन-येलो चेतावनी नोटिस दिए जाएं और फिर भी यदि कूड़ा करकट फैलाया जाता है तो संबंधित का चालान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पहले आमजन को सचेत किया जाए कि वे नियमों की पालना करते हुए स्वच्छता अपनाएं और न मानने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि इन 11 सप्ताह में हरियाणा सरकार के दृष्टिकोण अनुरूप विजिबल चेंज लाने में प्रशासन के साथ ही आमजन की भी उल्लेखनीय भूमिका नजर आए, इस लक्ष्य के साथ सभी इस पुनीत अभियान में आहुति डालें। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पार्क में मौजूद लोगों से भी स्वच्छता को लेकर बातचीत की।



0 comments:
एक टिप्पणी भेजें