गुरुग्राम, 26 अगस्त : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) हरियाणा ने राज्य सरकार के साथ हुई उच्च-स्तरीय बैठक के बाद 19 दिन से चल रही आयुष्मान भारत सेवाओं की निलंबन को समाप्त करने की घोषणा की। अब राज्य के लगभग 650 निजी अस्पतालों में 26 अगस्त, मध्यरात्रि 12 बजे से आयुष्मान भारत की सभी सेवाएँ पुनः सुचारु रूप से प्रारंभ हो गई हैं। आईएमए हरियाणा ने यह स्पष्ट किया है कि आंदोलन वापस लेने का निर्णय पूरी तरह से मरीजों के हित को ध्यान में रखकर लिया गया है।
IMA हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महावीर पी. जैन ने बताया कि यह निर्णय मरीजों के हित में सरकार के आश्वासन पर भरोसा करते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि “हम बैठक के प्रत्येक बिंदु पर फॉलो-अप करेंगे ताकि भविष्य में मरीजों और अस्पतालों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।”
बैठक में मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) श्री सुधीर राजपाल, आयुष्मान भारत हरियाणा हेल्थ प्रोटेक्शन अथॉरिटी (AB-HHPA) के वरिष्ठ अधिकारी एवं IMA हरियाणा प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में आईएमए ने लंबे समय से लंबित मुद्दे रखे जिनमें शामिल थे –
क्लेम सेटलमेंट में देरी, मनमानी कटौतियाँ, CAPF भुगतान, पैकेज दरों का पुनरीक्षण, ग्रीन चैनल भुगतान प्रणाली का क्रियान्वयन, राज्य सरकार ने आश्वासन दिया कि सभी लंबित भुगतान 30 दिनों के भीतर निपटाए जाएंगे तथा इसके लिए एक सुव्यवस्थित प्रणाली लागू की जाएगी। इसके अलावा 400 से अधिक संशोधित मामलों की प्रक्रिया, NABH इंसेंटिव आवेदन, अस्पताल हेल्पलाइन और प्रशिक्षण सत्र जैसी कार्यवाहियों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि अब जिले स्तर पर डिप्टी कमिश्नरों को नियमित बैठकें आयोजित करने और शिकायतों को गंभीरता से निपटाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही एंटी-फ्रॉड यूनिट (SAFU) को लम्बित मामलों की शीघ्र समीक्षा और गलत गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई हेतु सक्रिय किया जाएगा।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें