Rewari News :: गैंगस्टर रोहित उर्फ कालिया के घर फायरिंग, गोली लगने से घायल रोहित उर्फ कालिया अस्पताल में भर्ती


रेवाड़ी में बदमाशों ने कुख्यात रोहित उर्फ कालिया पर घर में घुसकर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि स्कूटी पर आए तीन बदमाश गेट खोलकर सीधे कालिया के घर में घुस गए और दो से तीन राउंड फायरिंग की गई है। बचने के लिए भागते समय एक गोली रोहित की कमर में जा लगी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल कालिया को पड़ोसियों की मदद से तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस टीमें अस्पताल पहुंच गईं। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।


आपको बता दें कि छह महीने पहले कालिया को प्रॉपर्टी डीलर से फिरौती मांगने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। तीन महीने पहले ही वह पैरोल पर जेल से बाहर आया था। हमले के समय कालिया अपनी मां के साथ घर पर मौजूद था। जैसे ही बदमाशों ने फायरिंग की उसकी मां शोर मचाने लगीं जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घायल कालिया को ट्रामा सेंटर ले जाया गया। बताया गया है कि कालिया के खिलाफ अब तक करीब 20 से 22 मामले दर्ज हैं। हत्या के प्रयास सहित कई मामलों में वह 12 साल जेल में रहने के बाद फरवरी में पैरोल पर बाहर आया था। 


सूचना पाकर डीएसपी पवन कुमार, बावल डीएसपी सुरेंद्र श्योराण (अतिरिक्त हेडक्वार्टर चार्ज) और एसएचओ धारूहेड़ा जगदीश कुमार (एडिशनल सिटी चार्ज) तथा भाड़ावास गेट चौकी इंचार्ज और सीआईए टीम व डायल 112 सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस घायल रोहित के बयान दर्ज करने अस्पताल पहुंची। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।



Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें