Rewari News :: बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे लार्ड स्वराज पॉल :: अमित स्वामी

भारतीय मूल के ब्रिटिश दिग्गज उद्योगपति, समाजसेवी, लेबर राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद्, खेलों के पैरोकार तथा कपारो समूह के संस्थापक लार्ड स्वराज पॉल के निधन पर रेवाड़ी चैम्बर ऑफ कामर्स एवं इंडस्ट्री (आर.सी.सी.आई) के पूर्व अध्यक्ष तथा यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है। अमित स्वामी ने कहा कि 18 फरवरी 1931 को पंजाब के जलंधर में जन्मे लार्ड स्वराज पॉल वर्ष 1960 में अपनी चार वर्षीय बेटी अम्बिका पॉल का ब्लड कैंसर का इलाज कराने ब्रिटेन गए थे परन्तु वह अपनी बेटी को नहीं बचा पाए। बाद में उन्होंने अपनी बेटी के नाम पर अम्बिका पाल फाउंडेशन की स्थापना की जो कि दुनिया भर के युवाओं और बच्चों के कल्याण के लिए दान देता है। वर्ष 1968 में लार्ड स्वराज पॉल ने ब्रिटेन में विश्व व्यापी कम्पनी कपारो समूह की स्थापना की जो पहले स्टील और बाद में इसके साथ-साथ ऑटोमोबाइल बाइल के पुर्जे तथा अन्य व्यापारिक क्षेत्रों में भी विश्व भर में व्यापार करने लगी और एक विश्वव्यापी कम्पनी के रुप में स्थापित है। वर्ष 2008 में लार्ड स्वराज पॉल पहले भारतीय मूल के नागरिक बने जिनकी हाउस आफ लोडर्स में डिप्टी स्पीकर के पद पर नियुक्तिं हुई। इसके पश्चात् वर्ष 2009 में यूनाईटेड किंगडम की प्रीवी कौंसिल (PRIVY COUNCIL) का सदस्य बनाया गया। इसके अतिरिक्त एम्बेसरडर और ब्रिटिश बिजनेस, मैम्बर आफ फोरन एडवाइजरी कौंसिल, को-चेयरमैन इंडो-ब्रिटिश राउंड टेबल कमेटी। वर्ष 2005 में लंदन में ओलम्पिक कराने के लिए लार्ड स्वराज पॉल ने भरपूर वकालत की और वर्ष 2012 में सफलतापूर्वक लंदन में समर ओलम्पिक गेम का आयोजन करवाया गया। वे ओलम्पिक डिलीवरी कमेटी के भी चेयरमैन रहे। विश्व भर के ख्यातिप्राप्त विश्वविद्यालयों में उन्हे 15 बार मानद उपाधि देकर सम्मानित किया। 


1983 में उन्हें भारत सरकार द्वारा पदमभूषण व इसके अतिरिक्त अनेकों सरकारों, व्यापारिक, सामाजिक, शैक्षणिक संस्थाओं एवं अन्य संगठनों ने समय-समय पर उन्हें जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए गौरवशाली पुरस्कार भेंट करके सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त वे थेम्स यूनिवर्सिटी, वोल्वरहैम्टन, वेस्टमिमिन्सर विश्वविद्यालयों के चांसलर रहे व प्रेजीडेंट केबिनेट आफ चैपमैन, यूनिवर्सिटी इन ओरेंज, केलीफोनिया के सदस्य रहे। अमित स्वामी ने बताया कि उन्हें लार्ड स्वराज पॉल जैसी विभूति से व्यक्तिगत रुप से मिलने का सौभाग्य मिला और वे बहुत विनम्र, शालीन और बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें