Bhagalpur News:मुख्यमंत्री ने पूरा किया 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा: सम्राट चौधरी


ग्राम समाचार, भागलपुर। जिले के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जनता को संबोधित किया। इसके पूर्व बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का भागलपुर एयरपोर्ट पर भाजपा नेता डॉ प्रशांत विक्रम ने स्वागत किया। सभा के दौरान एक स्थानीय युवा ने मैदान नहीं तो वोट नहीं लिखे पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया। इस पर उपमुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से कदम उठाएगी। अपने संबोधन में सम्राट चौधरी ने विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि पहले भागलपुर से पटना जाने में 7 घंटे लगते थे, लेकिन अब यह दूरी 3 घंटे में पूरी हो रही है। वहीं पटना से मुजफ्फरपुर की यात्रा भी 3 घंटे से घटकर 1 घंटे की रह गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2020 में 10 लाख सरकारी नौकरी देने का जो वादा किया था उसे पूरा कर दिखाया है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजद के शासनकाल में हत्या, अपहरण और लूट की घटनाएं आम थीं। लेकिन अब यह सब खत्म हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि खगड़िया से पूर्णिया तक फोरलेन परियोजना की टेंडर प्रक्रिया जारी है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा। सभा को विधायक ईं शैलेंद्र एवं एनडीए के नेताओं ने भी संबोधित किया। सभा स्थल पर कार्यकर्ताओं ने ढोल-बाजे के साथ उपमुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर एनडीए के अधिकारी, कार्यकर्ता और काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Share on Google Plus

Editor - Bijay shankar

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें