Bhagalpur news:बाढ़ पीड़ितों के बीच भाजपा नेता ने बांटा राहत सामग्री
ग्राम समाचार, भागलपुर। भागलपुर में शिक्षा, समाजसेवा के साथ साथ राजनीति में सक्रिय भाजपा के युवा नेता डॉ प्रशांत विक्रम ने गुरुवार को भागलपुर जिला के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और बाढ़ से प्रभावित लोगों को यथासंभव राहत सामग्री प्रदान की। आज नगर निगम के वार्ड 09, और 10 में बाढ़ पीड़ितों को जब राहत सामग्री मिली तो उनके मुरझायें चेहरे खिल उठे। लोगों ने जहां एक ओर प्रशासन के राहत कार्यों से अपने को वंचित बताया। दूसरी ओर प्रशांत विक्रम के राहत कार्य को दिल से प्रशंसा की। राहत सामग्री वितरण कार्य में वार्ड पार्षद गुणेश्वर मंडल, जीवन कुमार, कन्हैया राम, कर्ण राणा, प्रभाकर झा, प्रदीप महिपाल सिंह अभिनंदन यादव, बालकृष्ण मोयल, अशोक यादव का सहयोग रहा। आज के राहत कार्य को सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी होते ही लोगों के द्वारा सबौर सहित गोराडीह एवं शहरी क्षेत्र से राहत सामग्री की मांग की गयी है। आगामी राहत सामग्री बांटने का कार्य यथावत जारी रहेगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें