ग्राम समाचार, भागलपुर। बिड़ला ओपन माइंडस स्कूल के प्रांगण में गुरुवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्री कृष्णा जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर नर्सरी और के जी के बच्चे राधा और कृष्ण के परिधान में खूब जच रहे थे। इस अवसर पर के जी सी के बच्चों द्वारा एक नाटक की प्रस्तुति में दिखाया गया की श्री कृष्णा का जन्म किन परिस्थितियों में हुआ था।
श्री कृष्णा का नटखट बाल गोपाल रूप और माखन के प्रति उनके प्रेम और लालसा को बच्चों ने कुछ इस प्रकार दर्शाया मानो नन्दलाल खुद ही प्रकट हो गए हों। नर्सरी के बच्चे भी जन्माष्टमी के गानों पर खूब थिरके। छोटे छोटे बच्चों ने मटकी फोड़ गतिविधि में खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और मज़े किये। इस मौके पर मौजूद विद्यालय के निदेशक राजीव रंजन एवं प्रधानाचार्य राकेश कुमार सिंह ने बच्चों को टाफियां बांटी तथा उन्हें जन्माष्टमी की बधाई दी।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें