Rewari News :: राजा रेवत की नगरी रेवाड़ी का नाम बदलकर रेवती नगर होना चाहिए :: प्रथम अग्रवाल (काकू)

राजा रेवत की नगरी रेवाड़ी का नाम बदलने की मांग उठने लगी है। रेवाड़ी से प्रथम अग्रवाल ने सरकार से रेवाड़ी का नाम बदलकर रेवती नगर करने की मांग की है। प्रथम अग्रवाल ने कहा कि रेवाड़ी के इतिहास में है यह बहुत गर्व की बात है हमारा रेवाड़ी में 35 सौ साल पहले भगवान बलराम जी की बारात रुकी थी या बलराम जी का विवाह यहीं से संपन्न हुआ था। माता रेवती जी के पिता ने रेवती को यहां से विवाह करवाकर बलराम जी को सौंपा था। रेवती जी के पिता का नाम रेवत जी था जिनके नाम से हमारी इस कर्म भूमि को रेवती नगरी के नाम जाना जाता था या आज हमारी रेवती नगरी का नाम बदलकर रेवाड़ी है जो ठीक नहीं है। रेवाड़ी से वार्ड 14 से प्रथम अग्रवाल (काकू) ने कहा कि भगवान बलराम जी का विवाह यहां हुआ जहां सारे देवी देवता का वास है उस जगह का नाम फ़िर से रेवती नगर रखा जाए। 



रेवाड़ी शहर में नाई वाली के पास वार्ड नं. 14 बलभद्र सराय मोहल्ले में कर्म भूमि है। बताते हैं कि जहां काफी साल पहले भगवान बलराम जी की बारात रुकी थी यहीं से हमारे शहर को रेवती नगर का नाम मिला। यह बहुत गर्व की बात है आज हम सब ऐसे शहर में रहते हैं जहां भगवान बलराम जी का विवाह हुआ था आज वे सरकार और यहां के विधायक से अनुरोध करते है कि रेवाड़ी का नाम बदल कर रेवती नगर रखा जाए। हम सब मिलकर पूरी कोशिश करेंगे सरकार से अनुरोध करेंगे जल्दी से जल्दी रेवाड़ी का नाम बदल कर रेवती नगर किया जाए।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरियाणा)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें