Rewari News :: स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने शहरी क्षेत्र एवं बीजेपी कार्यालय में हरियाली तीज महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत की

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव पहुंची रेवाड़ी। भाजपा कार्यालय में हरियाली तीज पर्व के मद्देनजर आयोजित हुआ कार्यक्रम। कहा प्रदेश में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में स्वास्थ्य विभाग सजग। सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी के साथ मीडिया से रुबरु हुई। स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए स्वास्थ्य विभाग हरियाणा की ओर से बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं पूरे हरियाणा में प्रदान की जा रही हैं और रेवाड़ी जिला में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता पर भी वे अपने घर के नाते पूरा ध्यान दे रही हैं। 



स्वास्थ्य मंत्री रविवार सांय रेवाड़ी शहरी क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान मीडिया से रूबरू हो रही थी। उन्होंने रविवार को शहर में नई बस्ती क्षेत्र, भाजपा जिला कार्यालय, गढ़ी बोली रोड व नई अनाज मंडी परिसर में क्षेत्र के लोगों से बातचीत की। साथ ही भाजपा की जिला कार्यकारिणी के नए पदाधिकारियों को उन्होंने कार्यक्रम के दौरान बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भाजपा कार्यालय में हरियाली तीज पर्व कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव, विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव व विधायक कोसली अनिल यादव का भाजपा जिलाध्यक्ष डा.वंदना पोपली सहित पूरी महिला कार्यकारिणी की ओर से अभिनंदन किया गया। 



स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमें आज के दिन बारिश में शहर के अस्पताल में परेशानी न हो इसके लिए व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए हैं। वे स्वयं भी नागरिक अस्पताल का दौरा करके आई हैं और नागरिक अस्पताल में किसी भी रूप से मरीजों को परेशानी न हो इसके लिए पूरी योजनाबद्ध तरीके से कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों को नागरिक अस्पताल में पर्याप्त स्वास्थ्य सेवाएं मिलें इसके लिए वे पूरी तरह से सजग हैं। उन्होंने बताया कि बरसात में जलभराव के कारण बिजली आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए नागरिक अस्पताल परिसर में जनरेटर को भी अलग पैनल से जोड़ते हुए निर्बाध बिजली आपूर्ति अस्पताल में मुहैया हो इसकी व्यवस्था की जा रही है। 



आरती सिंह राव ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार करते हुए सिजेरियन एफआरयू सेवा बावल व कोसली नागरिक अस्पताल में शुरू की गई है, यह मौजूदा सरकार की ओर से सार्थक कदम है। उन्होंने कहा कि बच्चे व माता के स्वास्थ्य को लेकर यह सकारात्मक कदम उठाया गया है और आने वाले समय में हर जिला में, हर विधानसभा में हरियाणा सरकार की ओर से स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से एफआरयू खोलने जा रहे हैं। हमारी कोशिश है कि पूरे हरियाणा में गर्भवती महिलाओं को उस दौरान होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए आशा वर्कर व आंगनबाड़ी वर्कर के माध्यम से मॉनिटरिंग करते हुए उनके स्वास्थ्य पर पूरा फोकस रखें। 



स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि रेवाड़ी के विकास पर विधायक लक्ष्मण सिंह यादव भी उल्लेखनीय भागीदारी निभा रहे हैं और उनकी शहरी क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में निभाई जा रही जिम्मेदारी सराहनीय है। शनिवार व रविवार को अवकाश के दिनों में जब लोग अपने घरों में आराम कर रहे होते हैं उस दौरान विधायक लक्ष्मण सिंह यादव शहर के सामाजिक, धार्मिक संगठनों के साथ ही सडक़ों पर सफाई रखने की अलख जगाते हुए सफाई योद्धा के रूप में आई लव रेवाड़ी थीम के साथ सफाई अभियान में आहुति डाल रहे हें। यह अभियान जन जागरूकता के साथ जरूर सफलता की ओर बढ़ेगा ऐसा वे विश्वास रखती हैं।
Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें