रेवाड़ी में कावड़ियों की सेवा के लिए हलवाई, कैटरिंग, गार्डन एवं टैंट एसोसिएशन की ओर से दिल्ली रोड पर दूसरा विशाल कांवड़ सेवा शिविर आयोजित। रेवाड़ी में पटौदी रोड पर कांवड़ियों की दस वर्षों से सेवा कर रही हलवाई एसोसिएशन।
सावन मास की शिवरात्रि पर गौ मुख और हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्त कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। कांवड़ियों की सेवा के लिए मार्ग में जगह जगह सेवा शिविर लगाए गए हैं। जिनमें कांवड़ियों के खाने पीने ठहरने स्नान करने और चिकित्सा संबंधी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसी कड़ी में रेवाड़ी में दिल्ली रोड पर होंडा शोरूम के पास हलवाई कैटरिंग गार्डन एवं टैंट एसोसिएशन की ओर से दसवां विशाल कांवड़ सेवा शिविर लगाया गया है।
दिल्ली रोड पर एसोसिएशन के प्रधान राधेश्याम शर्मा एवं उपप्रधान सुरेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में दूसरा तथा पटौदी रोड पर दसवां सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। एसोसिएशन के प्रधान राधेश्याम शर्मा उपप्रधान सुरेंद्र शर्मा तथा शिविर व्यवस्था प्रबंधक पवन भारद्वाज आदि ने बताया कि उनकी ओर से सावन मास की प्रत्येक शिवरात्रि पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले शिव भक्त कावड़ियों के लिए कावड़ सेवा सिविल लगाए जाते हैं। पिछले 10 वर्षों से पटौदी रोड पर और दो साल से दिल्ली रोड पर यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में कावड़ियों के ठहरने के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है दोनों टाइम सुबह शाम चाय नाश्ता तथा दोपहर और रात्रि का भोजन दिया जाता है। उन्होंने बताया कि यह शिविर कावड़ियों की सेवा के लिए 19 जुलाई से शुरू किए गए जो 22 जुलाई तक जारी रहेंगे।
रास्ते में पुलिस प्रशासन द्वारा मिले सहयोग और कांवड़ सेवा शिविर में सुविधाए पाकर कांवड़िए भी काफी खुश नजर आए। वहीं रेवाड़ी जिला पुलिस प्रशासन की ओर से भी कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेवा शिविर की जांच की जा रही है। रेवाड़ी थाना सदर एसएचओ राजेंद्र सिंह अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कावड़ शिविर की स्वयं निगरानी कर रहे हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देशन पर कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने बताया कि सड़क पर चलने के लिए अलग लेन बनाई गई है शिव भक्त कांवड़ियों को सड़क पर चलते हुए किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
इस अवसर पर प्रधान राधेश्याम शर्मा, उप प्रधान सुरेंद्र शर्मा, प्रबंधक पवन भारद्वाज, रोशन यादव, पंकज शर्मा, सुनील यादव, राजेश कुमार, जतिन अग्रवाल, कर्मवीर यादव, मोहित हलवाई, महिपाल यादव, राजेंद्र ठेकेदार, प्रवीण टेंट हाउस, रॉयल गार्डन, जीआर मेमोरियल, प्रकाश वटिका,सूरज गार्डन, अजीत सैनी, बेगराज यादव तथा राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में वॉलंटियर्स उपस्थित रहे।






0 comments:
एक टिप्पणी भेजें