रेवाड़ी में रोटरी क्लब के सभी सदस्यों के लिए एक गर्व का क्षण रहा जब शनिवार को शहर के सैक्टर 05 में रोटरी रसोई का भव्य उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रवि गुगनानी विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी संजीव वाधवा और रोटरी क्लब रेवाडी की प्रधान नेहा शर्मा और क्लब सेक्रेटेरी अनुकूल शर्मा क्लब ख़ज़ांची राहुल जैन और रोटरी रसोई प्रोजेक्ट की चेयरमैन ज्योति अदलखा तथा जिले भर से पधारे अनेक प्रतिष्ठित रोटरी सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में उद्घाटन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान रिबन काट कर एक वाटर कुलर का उद्घाटन भी किया गया। मंच का संचालन संस्था के सचिव अनुकूल शर्मा ने किया।

संस्था की प्रेसिडेंट नेहा शर्मा सचिव अनुकूल शर्मा तथा नवीन अदलखा आदि ने संस्था द्वारा किए गए कार्यों को सबके सामने रखा। मुख्य अतिथि रवि गुगनानी ने कहा कि रोटी कपड़ा और मकान प्रत्येक व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकता होती हैं इसमें सबसे रोटी है जिसे रोटरी क्लब ने रसोई शुरू कर पूरा करने का काम किया है। इस रसोई में हर गरीब और जरूरतमंद को मात्र दस रुपए में भरपेट भोजन मिलेगा। पंजाबी समाज के प्रधान सचिन मलिक ने रोटरी रसोई को अपनी और अपनी संस्था की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। नवीन अदलखा ने कहा कि यह रोटरी रसोई ऐसा काम करके दिखाएगी कि क्षेत्र में एक लैंडमार्क बन जाएगी।

इस दौरान मीरपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के पद से रिटायर होने के उपलक्ष्य में मंजू परूथी ने वॉटर कूलर रोटरी क्लब को भेंट किया था उसका भी संस्था की ओर से फ़ीता काटकर शुभारम्भ भी किया गया। अनुराधा सैनी की देखरेख में त्रिवेणी लगाकर और 40 पेड़ लगाकर रसोई के आसपास ग्रीन प्लेस बनाने की प्रक्रिया की शुरुआत की गयी।
इंडीयन ओवरसीज बैंक के मैनेजर अमित मिश्रा ने ऐक कूलर भी दिया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने आए हुए सभी सदस्यों और मीडिया प्रभारियों का पटका पहनाकर सम्मान किया। इस उद्घाटन समारोह ने रोटरी क्लब की उस प्रतिबद्धता को एक नई दिशा दी जिसका उद्देश्य ज़रूरतमंदों को स्वच्छ और पौष्टिक भोजन प्रदान करके समाज की सेवा करना है। इस कार्यक्रम में जिले के कई सदस्य तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिससे इस पहल के प्रति व्यापक समर्थन और उत्साह स्पष्ट रूप से झलक रहा था।
इस अवसर पर बोलते हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने क्लब के प्रयासों की सराहना की और रोटरी रसोई जैसे स्थायी सेवा प्रकल्पों के महत्व पर बल दिया और सभी डिस्ट्रिक्ट से आए हुए लोग़ो ने सहयोग राशि दी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी ने रोटरी क्लब के चल रहे मानव हित के प्राजेक्ट्स के बारे में बताया और अन्य सदस्यों ने भी अपने विचार साझा किए और इस पुण्य कार्य की सफलता तथा इसके विस्तार के लिए निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया। रोटरी रसोई पहल का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों को भोजन उपलब्ध कराना है, और इसे रोटरी के समर्पित स्वयंसेवकों तथा स्थानीय सहयोग से संचालित किया जाएगा।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर नवीन अदलखा ने दिया और उन्होंने बताया कि रोटरी इस रसोई के तहत पोषित आहार प्रदान करती रहेगी और "सेवा ही सर्वोपरि" की रोटरी भावना के साथ निरंतर सेवा कार्य करते रहने के संकल्प के साथ हुआ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में रेवाडी सीएमओ नरेंद्र दहिया, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार, रोटरी नारनौल से नरेश गोगिया और डिस्ट्रिक्ट टीम से हनीश महेन्द्रू, धीरज भूटानी, रश्मि भूटानी, समीर गुप्ता, मनोज जैन, अरविंद कनौजिया, असिस्टेंट गवर्नर उमा गुप्ता, एजुकेशन बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वीपी यादव और प्रमोद अग्रवाल, अमित अग्रवाल, पवन यादव, शीश पाल यादव, महेश यादव, अमित गर्ग, पंजाबी समाज के प्रधान सचिन मालिक, सचिव नरेंद्र बत्रा, नरेश और डॉक्टर पूनम जैन, राहुल जैन सहित रोटरी क्लब रेवाडी मेन के सभी सदस्य उपस्थित रहे। जिसमें इस साल जुड़े हुए नए सदस्यों ने बढ़चढ़ कर योगदान दिया।
Editor -
राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002
ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com
* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें