Godda News: 64 वी सुब्रतो कप फुटबाल प्रतियोगिता के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल विद्यालय तसरिया सुंदरपहाड़ी की टीम बनी चैंपियन।




  गोड्डा : गोड्डा कॉलेज मैदान में 64 वी सुब्रतो कप जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर  17 बालिका वर्ग के मैचों का आयोजन हुआ। पहला मैच में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पथरगामा ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय महागामा की टीम को  4_ 0 से हराकर पराजित किया ।दूसरे मैच में हाई स्कूल रघुनाथपुर  पोड़ैयाहाट की टीम ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ठाकुरगंगटी को 1_0 से हराकर जीत हासिल की तीसरे मैच में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मेहरमा की टीम  को उत्क्रमित उच्च विद्यालय इटहरी  बोआरीजोर की टीम ने एक शून्य से हराकर जीत हासिल की।चौथे मैच में एकलव्य मॉडल आवासीय  विद्यालय तसरिया सुंदरपहाड़ी की टीम ने झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की टीम को 4 _0 से हराकर जीत हासिल की ।पहले सेमीफाइनल में पहले सेमीफाइनल में हाई स्कूल रघुनाथपुर पोड़ैयाहाट की टीम ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पथरगामा को पेनल्टी शूटआउट में हराकर प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। दूसरे सेमीफाइनल में एकलव्य मॉडल  आवासीय विद्यालय तसरिया सुंदरपहाड़ी की टीम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय इटहरी बोआरीजोर की टीम को 1_0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। तीसरे स्थान के मैच में उत्क्रमित उच्च विद्यालय इटहरी ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पथरगामा  टीम को पेनल्टी शूट में हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।फाइनल मुकाबले में एकलव्य मॉडल विद्यालय ने हाई स्कूल रघुनाथपुर पोड़ैयाहाट टीम को  दो मैदानी गोलों कि मदद से 2_0   से हराकर जिला स्तरीय किताब अपने नाम किया । इस प्रतियोगिता की विजेता प्रमंडलीय स्तरीय जो कि दुमका में आयोजित होगी उसमें गोड्डा जिला का प्रतिनिधित्व करेगी।प्रतियोगिता में विगत  वर्ष भी एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय तसरिया सुंदरपहाड़ी की टीम ने फाइनल मुकाबले में हाई स्कूल रघुनाथपुर की टीम को हराकर फाइनल मुकाबला जीता था।  खिलाड़ियों का पारितोषिक वितरण जिला शिक्षा पदाधिकारी मिथिला टुडू एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनुप एम केरकेट्टा  द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। मैच में रेफरी की भूमिका बाबूधन हांसदा ,दिलीप हांसदा ,दिनेश सोरेन ने निभाई। प्रतियोगिता के दौरान  ए पी ओ अजय कुमार ,मुकेश कुमार ,नंद किशोर झा ,बबलू कुमार समेत सभी शारीरिक शिक्षा शिक्षक उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - ग्राम समाचार गोड्डा

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें