रेवाड़ी में गढ़ी बोलनी रोड स्थित बीएमजी एलिगेंट सिटी के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के संयोजक राधेश्याम गुप्ता ने पूजा अर्चना के बाद कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह कलश यात्रा बीएमजी सिटी के एलिगेंट हाइट, अंतरिक्ष टावर, बीएम जी होम्स के मुख्य रास्तों से होते हुए वापस श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंची। कलश यात्रा में 251 महिलाओं ने हिस्सा लिया। शिव महापुराण कथा से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा में महिलाओं ने धार्मिक भजनों पर झूम कर अपनी कलश यात्रा पूरी की।
कलश यात्रा के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया गया। सुबह निकली गई कलश यात्रा के बाद दोपहर 3:00 बजे बाद व्यास गद्दी का पूजन किया गया। इसके साथ ही चित्रकूट से आए लखन जी महाराज ने शिव महापुराण कथा के महत्व को बताया। इस कथा को सुनने तथा कहने से क्या फर्क पड़ता है, इस बारे में श्रद्धालुओं को जानकारी दी।
लखन जी महाराज ने कहा कि वह दूसरी बार रेवाड़ी के इस श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में कथा कर रहे हैं। सावन मास में शिव महापुराण कथा का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा की पार्थिव शिवलिंग से पूजा करने का शिव महापुराण में विधान बतलाया गया है। पर्थिव शिवलिंग पूजा करने से धन-धान्य, बीमारियों से मुक्ति तथा सभी प्रकार के क्लेश मुक्त होते हैं।
आयोजन को सफल बनाने के लिए विजय कुमार गुप्ता, रिपु दमन गुप्ता, रमेश शर्मा, शक्ति यादव, अनिल किसनानी, महेंद्र गोयल, लक्ष्मण अग्रवाल, कैलाश शर्मा, राज गर्ग एडवोकेट अश्वनी तिवारी, नरेश यादव, प्रकाश मिश्रा, पुष्पा यादव ने विशेष योगदान दिया।




0 comments:
एक टिप्पणी भेजें