Rewari News :: भीम आर्मी एकता मिशन की ओर से अंबेडकर भवन में बैठक कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया

रेवाड़ी के अंबेडकर भवन में भीम आर्मी एकता मिशन की कार्यकारिणी बैठक आयोजित। प्रदेश अध्यक्ष कमल कुमार बराड़ा ने संगठन विस्तार कर नियुक्ति पत्र दिए। युवाओं में जोश भरते हुए बाबा साहब जैसे महापुरुषों के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेकर राजनीति में भागेदारी करने पर बल दिया।


भीम आर्मी रेवाड़ी कार्यकारिणी के पुनर्गठन कार्यक्रम माता रमाबाई सामाजिक उत्थान संस्था भवन रेवाड़ी में रखा गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष कमल कुमार बराड़ा ने की। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंच कर महापुरुषों के संघर्षों, विचारों और बलिदानों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ईश्वर सिंह सुठानी, माता रमाबाई सामाजिक उत्थान संस्था के प्रधान बुधराम पंवार, संजय सिंह नठेडा, प्रवीन कुमार, श्री कांशीराम, कंवर सिंह सैनी, मास्टर रविंदर सिंह, हरीश कुमार, रमन बीकानेर, नवीन मालाहेडा समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रोहित वाल्मीकि ने कहा कि जो जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष ने दी है उसे बखूबी निभाएंगे और उम्मीद से ज्यादा समाज हित में लगातार कार्य करेंगे। महापुरुषों के मिशन को घर घर तक पहुंचाने का काम भी करेंगे। इसी कड़ी में तेलंगाना से वेट लिफ्टिंग गेम में नेशनल विनर रहे जिले के गांव तुर्कीयावास निवासी लोकेश जाटव को प्रदेश अध्यक्ष कमल कुमार बराड़ा ने डॉ अंबेडकर जी की तस्वीर और क्रांति का प्रतीक नीला पटका पहनाकर सम्मानित भी किया। 


प्रदेश अध्यक्ष कमल बराड़ा ने भीम आर्मी रेवाड़ी कार्यकारिणी गठन की घोषणा की। जिसमें रोहित वाल्मीकि को जिला अध्यक्ष रेवाड़ी तथा जिला उपाध्यक्ष मनोज चौहान, जिला प्रभारी राहुल मालाहेडा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी विशाल बोडवाल, जिला प्रधान ग्रामीण चंदन सिंह मेहरा, जिला प्रधान शहरी शिव दहिया, ब्लॉक अध्यक्ष बावल रोहित भाटिया को नीला पटका पहनाकर नियुक्ति दी।


इस मौके पर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष कमल कुमार बराड़ा ने कहा कि बाबा साहब भीम राव अंबेडकर के विचारों जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेकर उनके दिखाए मार्ग पर चले। बाबा साहब ने शिक्षित बनो संगठित रहो और संघर्ष करो का मूलमंत्र दिया था इसे सभी अपने जीवन में आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने न केवल देश को संविधान दिया बल्कि प्रत्येक नागरिक को वोट देने का लोकतांत्रिक अधिकार दिलवाया। हमें अपने इस वोट की ताकत को पहचानना होगा। कमल कुमार बराड़ा ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि मैं रात भर इसलिए जागता हूं क्योंकि मेरा समाज सोया हुआ है। 



बाबा साहब ने जो हमे दिया हम उसे संभाल नहीं पाए। इस मौके पर उन्होंने राजनीति में भागेदारी करने पर बल देते हुए बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के अलावा कांशीराम, महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्री बाई फुले आदि महापुरुषों के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार का संवाददाता बनने के लिए यहां क्लिक करें

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें