दक्षिण हरियाणा के कद्दावर नेता राव इंद्रजीत सिंह व उनकी पुत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के खिलाफ पिछले दिनों की गई टिप्पणी से क्षेत्र की राजनीति गरमा गई है। इसी के चलते सोमवार को दर्जनों गांवों के सरपंच, जिला पार्षद तथा गांव शहबाजपुर खालसा के ग्रामीण एकजुट हुए और ऐसी भाषा का प्रयोग करने पर कड़ी चेतावनी दी। सभा में मौजूद सभी लोगों ने साफ कहा कि अगर इन लोगों ने तुरंत सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ महापंचायत बुलाकर ऐसा सबक सिखाया जाएगा जिसे ये ज़िंदगी भर याद रखेंगे। युवाओं की टीम ने भी दो टूक कहा कि अगर ऐसी गंदी बयानबाज़ी नहीं रुकी तो सड़क पर उतरकर जवाब दिया जाएगा। इसमें रमेश, संदीप, प्रदीप, सुनील, रवि, पवन, राजकुमार, भारत, प्रिंस, सुमित, तुषार, पुनीत, ललित, चन्द्रमोहन, मनोज सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे।
वक्ताओं ने तीखे शब्दों में कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात कहने का हक है, लेकिन गंदी जुबान चलाने की आज़ादी नहीं है। भारतीय संविधान किसी को भी घटिया, अभद्र और अपमानजनक बातें करने का लाइसेंस नहीं देता। धरने पर बैठकर अनाप-शनाप बोलने वालों को ये याद रखना चाहिए कि राव इंद्रजीत सिंह 6 बार के सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री हैं और आरती सिंह राव हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री हैं, जो दिन-रात जनता की सेवा कर रहे हैं। उनके खिलाफ गंदी जुबान चलाना सिर्फ़ उनका नहीं, पूरे क्षेत्र का और देश की नारी शक्ति का अपमान है। ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला पार्षद प्रतिनिधि भूपेंद्र मूंदी ने तल्ख लहजे में कहा कि राव इंद्रजीत सिंह की ईमानदारी, साफ छवि और विकास के काम पूरे अहीरवाल की पहचान हैं। एम्स जैसी बड़ी परियोजनाएं लाकर उन्होंने क्षेत्र का नक्शा बदल दिया। ऐसे नेता के खिलाफ झूठे, घटिया और राजनीतिक फायदे के लिए की गई गंदी बयानबाज़ी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं होगी।
उन्होंने विपक्षी गुट को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि रामगढ़ भगवानपुर में कुछ लोग अस्पताल को अपनी सीमा में खींचने के लिए बेवजह धरना दे रहे हैं और झूठ फैला रहे हैं कि राव इंद्रजीत सिंह अस्पताल कहीं और ले जाना चाहते हैं। जबकि सच ये है कि अभी तक किसी भी गांव की जमीन फाइनल नहीं हुई। ऐसे लोग जान बूझकर माहौल बिगाड़ने और झूठ फैलाने की साजिश कर रहे हैं। सभा में सभी ने साफ शब्दों में कहा अगर जल्द से जल्द सार्वजनिक माफी नहीं मांगी गई तो उनके खिलाफ महापंचायत कर ऐसी आवाज़ का गला घोंटा जाएगा।
इस मौके पर मनोज यादव सरपंच शहबाजपुर खालसा, विजेंद्र यादव पदयावास, मुकेश कुमार छूरियावास, कुलदीप चौहान लालपुर, चंद्रकांत बरियावास, विक्रम माजरा गुरदासपुर, बलराज यादव डालियावास, धर्मबीर डवाना, पवन काठुवास, सुनील सरपंच कोनसीवास, देवेन्द्र कालाका, भूपेंद्र यादव जिला पार्षद पति, कप्तान बीरसिंह यादव पूर्व सैनिक कल्याण संगठन, धीरज यादव पूर्व ब्लॉक समिति मेंबर, सुजान सिंह जिला प्रधान कर्मचारी प्रकोष्ठ, मनोज कुमार, पूर्व सरपंच धर्मसिंह, रामोतार यादव, मोनू, लक्ष्मीचंद और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें