रेवाड़ी शहर के भाड़ावास गेट स्थित अभिराज सांस्कृतिक संस्था द्वारा रविवार को तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने हाथों पर मेहंदी, घेवर व अन्य मिठाइयों का आनंद लिया और पार्क में झूला झूलने के साथ-साथ पतंग उड़ाने का भी आनंद लिया।पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी धर्मबीर बल्डोदिया ने हरियाली तीज पर बच्चों को चाइनीस मांझा प्रयोग न करने व सावधानी बरतने के साथ-साथ प्रेम के प्रतीक तीज पर्व की शुभकामनाएं दी।
संस्था के निदेशक अभिषेक सैनी ने कहा है कि भारत त्यौहारों का देश है जहां पर सभी त्यौहार बड़ी धूमधाम व खुशी के साथ बनाए जाते हैं। तीज को हरियाली तीज व कजली तीज के नाम से भी जाना जाता है।तीज का त्यौहार भगवान शिव और देवी पार्वती के पुनर्मिलन की याद में मनाया जाता है और विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुखी वैवाहिक जीवन के लिए तीज का व्रत रखती हैं। इस अवसर पर समाजसेवी ईश्वर प्रसाद, आर.के शर्मा, राजेश भगत, शालू सैनी, प्रिया, दिव्या, निशा, पायल, खुशी, प्राची, दुर्विक आदि मौजूद थे।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें